श्रीनगर: किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल चौधरी ने कहा कि भागीरथी नदी की दुर्दशा को देखते हुए वह आगामी 6 जुलाई से देवप्रयाग संगम तट पर आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि देवभूमि में बांधों के कारण मोक्षदायिनी गंगा का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है. जिसका जीता जागता उदाहरण देवप्रयाग में मां भागीरथी आज 45 किमी तक पूरी सूख चुकी है. उन्होंने सभी गंगा प्रेमी और पर्यावरण प्रेमियों को मां गंगा के अस्तित्व को बचाने को आगे आने का आह्वान किया.
देवप्रयाग में सूखी भागीरथी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने दी आमरण अनशन और जल समाधि की चेतावनी - Demand for water in Bhagirathi - DEMAND FOR WATER IN BHAGIRATHI
Kisan Morcha vice president Bhopal Choudhary warned of Jal Samadhi टिहरी बांध में पानी रोके जाने के बाद सूखी भागीरथी की हालत देखकर लोग दुखी और नाराज हैं. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोपाल चौधरी ने इसके खिलाफ आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने जल समाधि लेने की चेतावनी भी दी है. चौधरी का कहना है कि गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए सबको मिलकर आगे आने की जरूरत है.
![देवप्रयाग में सूखी भागीरथी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ने दी आमरण अनशन और जल समाधि की चेतावनी - Demand for water in Bhagirathi Kisan Morcha vice president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-07-2024/1200-675-21865857-thumbnail-16x9-.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 4, 2024, 11:57 AM IST
|Updated : Jul 4, 2024, 2:24 PM IST
श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भोपाल चौधरी ने कहा कि देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीदारी मिलकर गंगा बनाती हैं. लेकिन आज टीएचडीसी बांध के कारण भागीरथी पूरी तरह से सूख चुकी है. इससे देवप्रयाग में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी मायूस होकर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि भागीरथी में तमाम जलजीव भी तड़प-तड़प कर मर गये हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद सहित जल पुरुष राजेंद्र सिंह से वार्ता की है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द भागीदारी में पानी नहीं छोड़ती है, तो वह जल समाधि लेने के लिए बाध्य होंगे.
विदित हो कि पिछले एक माह से टिहरी से आने वाली भागीरथी नदी का पानी देवप्रयाग में सूख चुका है. यहां नदी, नाले समान दिखाई पड़ रही है. नदी में पाई जाने वाली मछलियों के शव भी अब नदी में बहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इसके साथ ही देवप्रयाग संगम में आने वाले तीर्थ यात्री भी खासे गुस्से में दिखाई पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा टिहरी के जिलाधिकारी को भी समस्या से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई है.
ये भी पढ़ें:डंपिंग जोन बनी उत्तराखंड की नदियां, आचमन लायक भी नहीं रहा पानी, अंधाधुंध विकास से खतरे में अस्तित्व!