दिल्ली

delhi

द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार, जानिये किस सीट पर कांग्रेस-AAP और बीजेपी का बिगड़ सकता है खेल? - BSP announces candidates in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 12:11 PM IST

Updated : May 3, 2024, 1:57 PM IST

BSP announces candidates in delhi: बीजेपी और आप-कांग्रेस गठबंधन की सियासी जंग में अब बसपा भी मैदान में उतर आई है. बहुजन समाज पार्टी ने दिल्ली की 7 सातों पर अपने कैंडिडेंट्स का ऐलान कर दिया है.

द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार
द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार (Source: Etv Bharat Delhi Desk)

नई दिल्‍ली: दिल्ली की सात सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए कांग्रेस-आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के ऐलान पहले ही कर दिए थे लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी ने भी दिल्ली की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बीएसपी की ओर से सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.

दो सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को मैदान में उतारा गया है. दरअसल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है. बसपा ने दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला करते हुए सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. बसपा खास तौर पर अल्पसंख्यक और दलित वोटों में एक अच्छी पैठ रखती है. इसका बड़ा नुकसान इन तीनों ही पार्टियों को बसपा के अकेले चुनाव लड़ने से हो सकता है.

दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों की बात की जाए तो यह कुल 23% के करीब हैं. खास तौर से उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट की बात करें तो यहां करीब 23 फीसदी मुस्लिम वोटर है जबकि पूर्वी दिल्ली सीट पर 16 फीसदी वोटर हैं. चांदनी चौक पर 14 पर्सेंट, नॉर्थ वेस्ट सीट पर 10 फीसदी, दक्षिणी दिल्ली पर 7 फीसदी वोटर हैं.

वेस्ट दिल्ली पर 6 फीसदी और नई दिल्ली में 5 फीसदी माना जाता है. इस वर्ग के वोट बैंक में विशेष तौर पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा तीनों की ही बड़ी पैठ मानी जाती है.

बीएसपी ने अल्पसंख्यक वोटो को साधने के लिए चांदनी चौक सीट से एडवोकेट अब्दुल कलाम और साउथ दिल्ली संसदीय क्षेत्र से अब्दुल बासित को चुनावी दंगल में उतारा है. इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग को साधने के लिए भी बीएसपी ने पूर्वी दिल्ली सीट से एडवोकेट राजन पाल को टिकट दिया है.

इन सीटों पर इनको बनाया प्रत्‍याशी

वहीं, बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी 'इंडिया गठबंधन' के संयुक्त प्रत्याशी कन्हैया कुमार के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीएसपी ने डॉ. अशोक कुमार को चुनावी दंगल में उतारा है. यह एससी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा पार्टी ने नई दिल्ली से सत्य प्रकाश गौतम, नॉर्थ वेस्ट सीट से विजय बौद्ध को टिकट दिया है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी ने विशाखा आनंद को प्रत्याशी बनाया है.

द‍िल्‍ली की 7 सीटों पर BSP ने उतारे उम्मीदवार (Source: Graphics Team, Etv Bharat)

प‍िछले तीनों लोकसभा चुनाव में उतरी हैं बीएसपी
इस बीच देखा जाए तो द‍िल्‍ली में करीब 20 फीसदी से ज्यादा दल‍ित वोटर हैं और करीब 14 फीसदी मुस्‍ल‍िम वोटर्स हैं. ऐसे में मायावती को दल‍ित और मुस्‍ल‍िम कार्ड तीनों बड़ी पार्ट‍ियों पर भारी पड़ सकता है. बसपा प‍िछले 2009, 2014 और 2019 के तीनों चुनाव लड़ती आई है. हालांक‍ि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के 5 सीटों पर सभी प्रत्‍याश‍ियों की जमानत जब्‍त हो गई थी. उसको कुल 3 फीसदी वोट भी हास‍िल नहीं हुआ था. बावजूद इसके बसपा द‍िल्‍ली में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए 2008, 2013, 2015 और 2020 के व‍िधानसभा चुनावों के अलावा द‍िल्‍ली नगर नि‍गम के चुनाव भी लड़ती आई है. वहीं, 2008 में बीएसपी के दो व‍िधायक भी जीतकर व‍िधानसभा में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-नांगलोई के स्कूल में बम की धमकी, पुलिस ने ईमेल भेजने वाले को ढूंढ निकाला, पढ़िए कौन है मास्टरमाइंड?

Last Updated : May 3, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details