श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव में गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बारे में नेकां सांसद सैयद रुहुल्लाह मेहदी के अलावा पार्टी के नेता नासिर असलम वानी और अनंतनाग-राजौरी से सांसद मियां अल्ताफ महमत की उपस्थिति में इस सिलसिले में रविवार को हुई बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला के नाम की घोषणा की गई.
बता दें कि इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर केंद्र शासित रहेगा तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बताया जाता है कि उमर अब्दुल्ला हाल ही में गांदरबल जिले के नुनेर गांव पहुंचे थे. इस दौरान उनकी मौजूदगी में सईद मुस्तफा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्वाइन की. मुस्तफा ने लोकसभा का चुनाव श्रीनगर सीट से लड़ा था, हालांकि उन्हें सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने पराजित कर दिया था.