दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला - Jammu kashmir Assembly elections - JAMMU KASHMIR ASSEMBLY ELECTIONS

Jammu kashmir Assembly elections 2024, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. मतगणना 4 अक्टूबर को कराए जाएगी.

VICE PRESIDENT OF NC OMAR ABDULLAH
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 4:50 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव में गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बारे में नेकां सांसद सैयद रुहुल्लाह मेहदी के अलावा पार्टी के नेता नासिर असलम वानी और अनंतनाग-राजौरी से सांसद मियां अल्ताफ महमत की उपस्थिति में इस सिलसिले में रविवार को हुई बैठक के बाद उमर अब्दुल्ला के नाम की घोषणा की गई.

बता दें कि इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जब तक जम्मू कश्मीर केंद्र शासित रहेगा तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बताया जाता है कि उमर अब्दुल्ला हाल ही में गांदरबल जिले के नुनेर गांव पहुंचे थे. इस दौरान उनकी मौजूदगी में सईद मुस्तफा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्वाइन की. मुस्तफा ने लोकसभा का चुनाव श्रीनगर सीट से लड़ा था, हालांकि उन्हें सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने पराजित कर दिया था.

गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के 2009 से 2015 मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से 2008 से 2014 तक, बीरवाह विधानसभा क्षेत्र से 2014 से 2019 तक विधायक रह चुके हैं. इतना ही नहीं 2002 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पीडीपी के काजी मोहम्मद अफजल ने पराजित कर दिया था.

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. इसमें पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा. इसके अलावा दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. मतगणना 4 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ें - गठबंधन के बाद NC-कांग्रेस में बगावत, सीट बंटवारे को लेकर कलह से उम्मीदवारों की घोषणा में देरी

Last Updated : Aug 25, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details