दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान, चुनाव आयोग ने 2 मतदान अधिकारियों को किया निलंबित - Odisha Assembly Election 2024 - ODISHA ASSEMBLY ELECTION 2024

ETV Bharat
ओडिशा की 28 विधानसभा सीट पर मतदान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 10:26 AM IST

Updated : May 13, 2024, 8:47 PM IST

19:28 May 13

ओडिशा में 63.85 फीसदी मतदान

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 63.85 फीसदी मतदान हुआ.

17:34 May 13

ओडिशा में 62 फीसदी से ज्यादा मतदान

5 बजे तक पोलिंग

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 5 बजे तक 62.96 फीसदी मतदान हुआ.

15:41 May 13

ओडिशा में अब तक 52.91 फीसदी मतदान

3 बजे तकओडिशा में मतदान

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान दोपहर 3 बजे तक 52.91 फीसदी मतदान हुआ.

14:55 May 13

कालाहांडी में दो मतदान अधिकारी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने भुवनेश्वर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने ओडिशा में दो मतदान अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है. कालाहांडी के नरला विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान अधिकारी और गंजम जिले के एक मतदान अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

14:30 May 13

ओडिशा में 39.30 फीसदी मतदान

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान दोपहर 1 बजे तक 39.30 फीसदी मतदान हुआ.

11:48 May 13

ओडिशा विधानसभा में 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत वोटिंग

11 बजे तक 23.28 प्रतिशत वोटिंग

ओडिशा में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.

11:22 May 13

कालाहांडी सीट पर आईं ईवीएम गड़बड़ियां दूर

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनबी ढल ने कहा कि कालाहांडी लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा ईवीएम गड़बड़ियां सामने आईं और उन्हें तुरंत दूर कर लिया गया हैं.

10:37 May 13

ओडिशा में 9 बजे तक 9.25% मतदान

ओडिशा में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.25% मतदान हुआ.

10:27 May 13

कोरापेट में 9 बजे तक 13.14 % मतदान

ओडिशा में वोटिंग

ओडिशा में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में कोरापेट सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.14 % मतदान हुआ

10:01 May 13

Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा में वोटिंग जारी

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीट पर वोटिंग हो रही है. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीट, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान हो रहा हैं वहीं, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 , बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4, और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मतदान हो रहा है.

ओडिशा में 28 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 243 उम्मीदवार मैदान में हैं. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण सारंगी ने कल रविवार को कहा कि राज्य के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित इलाकों में 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सारंगी ने कहा कि 13 मई को राज्य में पहले चरण के तहत लोकसभा की 4 और 9 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें से 6 जिले (मलकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी) माओवाद से प्रभावित हैं.

Last Updated : May 13, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details