शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार शाम को आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरी ड्राइवर और टूरिस्ट गाइड पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है. अधिकारियों के अनुसार, पर्यटक गाइड की पहचान दिल्ली निवासी परमजीत सिंह के रूप में की गई. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि घायल ड्राइवर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे श्रीनगर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
चुनाव में बाधा डालने की ताक में आतंकी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए आतंकी कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में हैं. बीते दिनों भारतीय सेना ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसका उद्देश्य कश्मीर में अशांति फैलाना और चुनाव में बाधित करना था.
बता दें, भारतीय सेना ने पांच अप्रैल को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि सुरक्षा एजेंसियों को नियंत्रण रेखा पर उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की योजना के इनपुट मिले थे. इसके बाद निगरानी बढ़ाई गई. पांच अप्रैल की तड़के आतंकवादियों को एलओसी की ओर बढ़ते हुए देखा गया. इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया और दो आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें-विदेशी अखबार का दावा- पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार रही मोदी सरकार