नयी दिल्ली :13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई. इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को राष्ट्रपति की ओर से चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई. चौथे चरण में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान होगा.
इस चरण में आंध्र प्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा. बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतदान होगा. आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे.