दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगले तीन महीने नहीं होगी ‘मन की बात’, पीएम मोदी ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 110वें मन की बात को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले तीन महीने तक मन की बात का प्रसारण नहीं किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

No 'Mann Ki Baat' for next three months
अगले तीन महीने तक कोई 'मन की बात' नहीं पीएम मोदी

By ANI

Published : Feb 25, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का अगले तीन महीने प्रसारण नहीं होगा. इस कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने कहा कि मार्च के महीने में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था.

उन्होंने कहा, 'जब हम अगली बार मिलेंगे तो वह 111वीं कड़ी होगी.' उन्होंने 111 की (शुभ) संख्या के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे बढ़िया और क्या हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कई मौकों पर विश्वास जताया है कि आगामी चुनाव में जीतकर वह फिर से सत्ता में लौटेंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ‘मन की बात’ का प्रसारण रोक दिया गया था.

3 अक्टूबर 2014 को शुरू की गई, मन की बात का उद्देश्य भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ना है, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं. इस मंच के माध्यम से, मोदी सरकारी पहलों, नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रसारित करते हैं. 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित, मन की बात फ्रेंच, चीनी और अरबी सहित 11 विदेशी भाषाओं में भी दर्शकों तक पहुंचती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 25, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details