Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच तेलंगाना कते निजामाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीवन रेड्डी का वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में जीवन रेड्डी एक महिला को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जीवन रेड्डी के सामने एक महिला खड़ी है और वह वहीं, बैकग्राउंड में लोग कुछ बाते कर रहे हैं, तभी जीवन रेड्डी उस महिला को थप्पड़ मार देते हैं.
प्रचार कर रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार
कांग्रेस ने तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट से जीवन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. इसके चलते वह चुनाव-प्रचार कर रहे हैं और अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं वह लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं.
कथित वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, वायरल हो रहे कथित वीडियो पर एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'इट वॉज लवली, इट वॉज लवली, इट वॉज लवली.' उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने तेलांगाना में कुछ नहीं किया है तो किसने क्या है? कांग्रेस ने राज्य में गरीबों को फ्री ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी दी है, 200 यूनिट बिजली, गैस सिलेंडर और लोगों को घर दे रही है.
महिला ने क्या कहा?
कथित वीडियो में दिखाई दे रही महिला का कहना है कि मेरे पास न तो घर है और न ही मुझे पेंशन मिलती है. मैंने उनसे (निजामाबाद कांग्रेस सांसद उम्मीदवार जीवन रेड्डी) से कहा कि कृपया मुझ पर दया करें. तब उन्होंने मुझे आश्वासन देते हुए कहा, 'दोरासानी (रानी) आपको यह सब मिलेगा. महिला ने कहा कि यह दिखाना कि मुझे थप्पड़ मारा गया, क्या यह मेरी बदनामी नहीं है?'
गौरतलब है कि 17 लोकसभा सीट वाले तेलंगाना में चौथे चरण के दौरान 13 मई को वोटिंग होगी. यहां कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और बीजेपी के बीच मुकाबला होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां बीआरएस (तब टीआरएस) ने 9 सीटों पर अपना कब्जा किया था. वहीं, बीजेपी ने 4 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 3 और 1 सीट अन्य के खाते में गई थी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिली राहत