नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी. उन्होंने मीडिया के सामने इस बात की की पुष्टि कर दी हैं. हालांकि इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि वे अन्य विपक्षी मुख्यमंत्रियों की तरह इस बैठक में भाग नहीं लेंगी. ममता बनर्जी ने मीडिया के समक्ष कहा कि बैठक में शामिल होने का फैसला उन्होंने बहुत पहले ले लिया था. उन्होंने कहा कि इस बैठक में हिस्सा लेने के पीछे बड़ा कारण है.
सीएम ने कहा कि वे इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में बंगाल और अन्य विपक्षी शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव पर अपनी चिंता व्यक्त करेंगी. उन्होंने कहा कि बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. हम दोनों अन्य लोगों (जो मौजूद नहीं होंगे) की ओर से बोलेंगे. इस दौरान बंगाल की सीएम ने बजट को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते नजर आईं.
बता दें, ममता बनर्जी यह फैसला कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों द्वारा केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ कथित भेदभाव के विरोध में, 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने के फैसले के एक दिन बाद आया है
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बैठक में कुछ समय तक रहूंगी. मैं बैठक में अपनी आवाज उठाऊंगी, लेकिन अगर मुझे अनुमति नहीं दी गई, तो मैं बाहर निकल जाऊंगी. सीएम के कहने का मतलब यह है कि यदि इस बैठक में उन्हे भाषण देने और बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव और राजनीतिक पक्षपात के साथ-साथ बंगाल और उसके पड़ोसी राज्यों को विभाजित करने की साजिश के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का मौका मिला, तो वे बैठक में वॉकआउट कर देंगी.