छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

धनतेरस पर सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली अरेस्ट - NAXALITES ARRESTED

सुकमा में धनतेरस के अवसर पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 19 नक्सली अरेस्ट किए हैं.

Nineteen Naxalites arrested
धनतेरस में सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 4:28 PM IST

सुकमा : पूरे भारत देश में दीवाली पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 19 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. वहीं अन्य नक्सलियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट इश्यू था.


भेज्जी थाना क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर व गोम्पाड़ के जंगल में अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली इकट्ठा हुए हैं. इसी सूचना पर भेज्जी थाना से जिला बल, भेज्जी और कोत्ताचेरू से CRPF की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए 27 अक्टूबर को भंडारपदर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया था. जहां घेराबंदी करके 5 नक्सलियों को जवानों ने धर दबोचा. जिनमें तीन नक्सलियों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.


19 नक्सली अरेस्ट :इसी कड़ी में जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ इलाके में सर्चिंग के लिए DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. इसी बीच तुमालपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध छिपने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें घेराबंदी करके धर दबोचा गया.इनकी संख्या 14 थी.

सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सलियों के कब्जे से नक्सल सामग्री और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. इनमें 3 नक्सलियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार सभी नक्सली 8-10 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे- अभिषेक वर्मा,एएसपी सुकमा

कई घटनाओं में शामिल रहे हैं नक्सली :आईईडी ब्लास्ट, आगजनी, लूटपाट, सड़क खोदने, बैनर पोस्टर लगाने जैसे अपराधों में शामिल थे. गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से पुलिस ने बारूद 300 ग्राम, टाइगर फटाका बम 3 नग, माचिस 2 नग, जिलेटिन रॉड 03 नग, कोडेक्स वायर, 2.50 मीटर, पेंसिल सेल 06 नग, डेटोनेटर 03 नग, बिजली वायर 4 मीटर बरामद किया गया.


जगरगुंडा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सली


1- बारसे हड़मा पिता मंगडू इनामी 1 लाख

2- बारसे हिंगा पिता सोमड़ा,मिलिशिया सदस्य

3- हेमला मंगडू पिता धुर्वा उर्फ धुड़वा मिलिशिया सदस्य

4- बारसे नागेष पिता हुंगा, सीएनएम कमाण्डर इनामी 1 लाख

5- बारसे जोगा, पिता कोंदा, मिलिशिया सदस्य


6- मड़कम राकेश, पिता जोगा, कमेटी सदस्य


7- हेमला जीतू, पिता स्वर्गीय हुंगा, सीएनएम कमांडर, इनामी 1 लाख

8- बारसे मंगडू, पिता स्वर्गीय सुक्का,मिलिशिया सदस्य

9- बारसे हिंगा, पिता हुंगा, मिलिशिया सदस्य


10- माड़वी हड़मा,पिता मंगडू, मिलिशिया सदस्य


11- मड़कम आयतू, पिता स्वर्गीय नंदा, कमेटी सदस्य


12- मड़कम हिंगा, पिता सुक्का,मिलिशिया सदस्य


13- माड़वी नंदा, पिता हिड़मा,मिलिशिया सदस्य


14- बारसे देवा, पिता भीमा , सरकार कमेटी सदस्य

भेज्जी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सली

15- वंजाम आयता, पिता स्व. वंजाम पोज्जा,जनमिलिशिया सदस्य

16- पोड़ियाम कोसा, पिता स्व. पोड़ियाम मासा , जनमिलिशिया सदस्य

17- सोड़ी आयता, पिता सोड़ी कोसा, जनमिलिशिया सदस्य

18- सोड़ी हड़मा पिता सोड़ी धुड़वा,जनमिलिशिया सदस्य

19- पोड़ियाम पोज्जा, पिता पोड़ियाम, जनमिलिशिया सदस्य

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के बाद बौखलाए नक्सली, सुकमा में की ग्रामीण की हत्या

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों पर था 2 करोड़ 62 लाख का इनाम, माओवादियों की हुई पहचान

Last Updated : Oct 29, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details