जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ स्थानों पर NIA की छापेमारी - terror linked case in srinagar - TERROR LINKED CASE IN SRINAGAR
NIA Raids In Srinagar : राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी टेटर फंडिंग और टेरर लिंक से जुड़ें आरोपियों की जांच के सिलसिले में हो रही है.
जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर फंडिंग और आतंकियों को अन्य सहायता पहुंचाने से संबंधित एक केस से संबंधित है. हालांकि, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी मुहैया नहीं करायी गई है.
इससे पहले 25 मार्च को ऐसे ही एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को पुलवामा अदालत में तीन आतंकवादियों और उसके एक सहयोगी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था. आरोपपत्र पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत में पेश किया गया था.
आरोप पत्र में कहा गया है कि तीन आतंकवादी -- एहसानुल हक शेख, ओवैस फिरोज मीर और पाकिस्तान के निवासी अबरार उल इस्लाम और उसके सहयोगी पुलवामा के इश्तियाक नजीर डार पर यूएपीए की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. पुलवामा थाने में केस दर्ज किया गया था. एहसानुल हक शेख और ओवैस फिरोज मीर दोनों पुलवामा के निवासी हैं. इन पर आतंकवाद में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि हाल के दिनों में एनआईए और जम्मू कश्मीर राज्य की जांच एजेंसी एसआईए ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को सघन छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिससे राज्य में आतंकवाद फैलाने वाले समूहों की कमर टूट गई है.
ये भी पढ़ें
पंजाब: NIA विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या की जांच कर सकती है - Vhp Leader Case