चंडीगढ़: पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के चाचा प्रगट सिंह और उनके रिश्तेदारों के घर पर एनआईए ने आज शुक्रवार सुबह छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक अमृतसर और मोगा में छापेमारी हुई. एनआईए की यह छापेमारी सुबह 5 से 6 बजे के बीच की गई है. अमृतपाल एनएसए के तहत असम जेल में बंद है.
सांसद अमृतपाल के चाचा के घर पर छापेमारी
इसके अलावा एनआईए की टीम राई में एक फर्नीचर व्यापारी के घर पर भी छापेमारी के लिए पहुंची. इसके साथ ही सांसद अमृतपाल सिंह के समर्थक व करीबी रिश्तेदार के राया फेरूमां स्थित निवास संधू फर्नीचर हाउस पर भी छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के चाचा के घर छापेमारी के बाद एनआईए सुखचैन सिंह को अपने साथ ले गई है. साथ ही घर में रखे एक डीवीआर को भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.
मोगा में कविशर मक्खन सिंह मुसाफर के घर पर छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने मोगा के बाघापुराना के कस्बा स्मालसर में सुबह करीब छह बजे कविशर मक्खन सिंह मुसाफर के घर पर छापेमारी की. यह छापेमारी किस मामले में की गई है, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस मामले में अभी कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.