बस्तर: बस्तर में नक्सलियों की तरफ से साल 2023 में रोड ब्लॉकेज की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इस केस में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. तीन सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सीपीआई (माओवादी) कैडरों से जुड़े स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. कई नक्सल समर्थकों से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया.
रोड ब्लॉकेज और हिंसा में शामिल थे नक्सली: एनआईए ने यह भी कहा कि साल 2023 मे पुलिस कर्मियों की हत्या करने और उनके हथियार लूटने के इरादे से सड़क नाकेबंदी के लिए ये नक्सली जिम्मेदार था.
"2023 की घटना से संबंधित मामले में कुल 35 आरोपियों के नाम हैं. जिसमें प्रतिबंधित संगठन के कैडरों और समर्थकों ने रायनार के पास नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग को ब्लॉक किया था. कई हिस्सों में खुदाई करके पेड़ों को काटकर और कई जगहों पर छोटे-बड़े पत्थर रखकर रोड को ब्लॉक किया गया.नाकेबंदी का उद्देश्य पुलिस दलों के जवानों को मारना और उनके हथियार लूटना था. हमारी जांच के दौरान कुछ सीपीआई (माओवादी) समर्थकों/ओवरग्राउंड वर्करों के नाम सामने आए हैं":एनआईए की तरफ से दी गई जानकारी