बीजेपी नेता बिरझू तारम मर्डर केस में एनआईए जांच शुरू, मोहला मानपुर अंबागढ़ में नक्सलियों ने की थी हत्या - Birju Taram murder - BIRJU TARAM MURDER
मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता बिरझू तारम की हत्या केस का मुद्दा फिर गरमा गया है. इस मर्डर केस की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने शुरू कर दी है.
राजनांदगांव: राजनांदगांव से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी नेता बिरझू तारम मर्डर केस में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस और राजनांदगांव पुलिस ने इस केस में सभी जानकारी एनआईए को सौंप दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस केस में जांच की शुरुआत कर दी है. मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वाईपी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है.
सरखेड़ा के पास हुई थी हत्या
"बिरझू तारम मर्डर केस में एनआईए की टीम जांच कर रही है. पुलिस ने एनआईए को केस से जुड़ी जानकारी सौंप दी है. अब इसमें एनआईए जांच कर रही है": वाईपी सिंह, एसपी, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला
20 अक्टूबर 2023 को हुई थी बिरझू तारम की हत्या: बीजेपी नेता बिरझू तारम की हत्या छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान 20 अक्टूबर को हुई थी. संदिग्ध नक्सलियों ने बीजेपी नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. उसके बाद बीजेपी नेताओं ने इसे टारगेट किलिंग बताया था और इस केस में सीएम को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी. जिस पर सीएम विष्णुदेव साय ने पूरे केस की जांच एनआईए से कराने का ऐलान किया था. अब इस केस में एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. दो दिन पहले मोहला मानपुर अंबागढ़ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची है और इस केस से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच शुरू हो गई है.
दुर्गा पूजा से लौटते वक्त हुई थी हत्या: 20 अक्टूबर 2023 को बीजेपी नेता बिरझू तारम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने उस वक्त इस हत्याकांड को अंजाम दिया जब वह अपने घर के पास दुर्गा पंडाल से पूजा कर वापस लौट रहे थे.