नई दिल्ली:रामलिंगम हत्या मामले मेंराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को तमिलनाडु में 15 स्थानों और पुडुचेरी के कराईकल में एक स्थान पर छापेमारी की. इस बारे में एनआईए ने रामलिंगम हत्या मामले के संबंध में पांच फरार घोषित अपराधियोंसे निकटता से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में छापेमारी की. एनआईए ने तंजावुर, त्रिची, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर और कराईकल जिलों में की गई तलाशी में मामले से जुड़े कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए.
बता दें कि एनआईए ने 2 अगस्त, 2019 को चेन्नई स्थित एनआईए विशेष अदालत के समक्ष पांच फरार आरोपियों सहित 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए की विशेष अदालत, चेन्नई ने इन पांचों फरार आरोपियों मोहम्मद अली जिन्ना, अब्दुल मजीठ, भुरकानुदीन, शाहुल हमीद और नफील हसन को घोषित अपराधी घोषित किया था. साथ ही एनआईए ने लोगों से इन पांचों फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.