तिनसुकिया: पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला. 25 नवंबर को परशुराम कुंड में फिसलने के बाद वे लापता हो गए थे. बुधवार शाम को कुछ मछुआरों ने लोहित नदी में शव को तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने रेलवे विभाग को सूचित किया और उनकी मदद से पुलिस ने पहचान की कि यह एस के चौधरी का शव है. गुरुवार को शव को तिनसुकिया ले जाया जाएगा और पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी का शव बरामद होने के बाद का दृश्य (ETV Bharat ASSAM Desk)
बता दें कि यह घटना रविवार को हुई जब चौधरी अपनी पत्नी के साथ अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित हिंदू तीर्थ स्थल परशुराम कुंड गए थे. जब उन्होंने पवित्र स्नान करने की कोशिश की तो अचानक वे नदी में गिर गए और लापता हो गए. लोहित एक बहुत बड़ी नदी है और इसका बहाव बहुत तेज है. पहले ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. परशुराम कुंड प्रबंधन प्राधिकरण ने विशिष्ट स्थानों को चिन्हित किया है जहां भक्त डुबकी लगा सकते हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एस.के. चौधरी (ETV Bharat ASSAM Desk)
उल्लेखनीय है कि एसके चौधरी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य सुरक्षा थे. वह असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित धार्मिक स्थल परशुराम कुंड में पवित्र स्नान के लिए जाने के बाद लापता हो गए. उनके गायब होने के बाद पड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. एसके चौधरी 22 नवंबर को तिनसुकिया के आधिकारिक दौरे पर थे.