दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए साल का आगाज, दुनियाभर में जश्न का माहौल - NEW YEAR CELEBRATION

New Year 2025
थोड़ी देर में होगा नए साल का आगाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:दुनियाभर नए साल के स्वागत कर रही है. इस मौके पर लोगों में जश्न का माहौल है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल की दस्तक दे दी है. ऑकलैंड में जबरदस्त लाइटिंग के साथ 2025 का स्वागत हुआ वहीं, ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों ने नए साल का जश्न मनाया.

वहीं, इस मौके पर भारत कई प्रमुख शहरों में जश्न के लिए इंतेजाम किए गए हैं और सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है.

LIVE FEED

10:31 PM, 31 Dec 2024 (IST)

मुंबई में नए साल का जश्न शुरू

मुंबई में नए साल का जश्न शुरू हो गया है.इस बीच पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है.

9:36 PM, 31 Dec 2024 (IST)

पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए

पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल कहते हैं, "नए साल के लिए पुरी में पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं, खास तौर पर जगन्नाथ मंदिर में... मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है... हमारी पुलिस टीमें अलग-अलग होटलों की भी जांच कर रही हैं.

9:26 PM, 31 Dec 2024 (IST)

नोएडा में PAC की 10 कंपनियां तैनात

उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा के संयुक्त सीपी शिवहरि मीणा ने कहा, "नए साल के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है...लगभग 5000 पुलिस अधिकारी तैनात हैं. PAC की 10 कंपनियां तैनात हैं...हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि व्यवस्था बेहतर तरीके से रहे. ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है..."

9:17 PM, 31 Dec 2024 (IST)

बेंगलुरु में जश्न के लिए सभी इंतजाम

बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा, "नए साल के जश्न के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं... हमें उम्मीद है कि लोग यहां शांतिपूर्वक अपना नया साल मनाएंगे..."

8:49 PM, 31 Dec 2024 (IST)

मुख्यमंत्री मोहन चरण ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

7:48 PM, 31 Dec 2024 (IST)

राम जन्मभूमि मंदिर में साल की आखिरी आरती

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और वर्ष 2024 की अंतिम आरती में शामिल हुए.

7:36 PM, 31 Dec 2024 (IST)

लाल चौक पर एकत्रित हुए लोग

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नए साल की पूर्व संध्या पर लाल चौक पर लोग एकत्रित हुए.

7:26 PM, 31 Dec 2024 (IST)

2024 की अंतिम गंगा आरती

उत्तर प्रदेश के वाराणली स्थित दशाश्वमेध घाट पर वर्ष 2024 की अंतिम गंगा आरती की गई.

6:53 PM, 31 Dec 2024 (IST)

पिनाराई विजयन ने लोगों को शुभकामनाएं दीं

नए साल की पूर्व संध्या पर केरल के निवर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने राज्य के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.

6:08 PM, 31 Dec 2024 (IST)

सिडनी में नए साल का जश्न

नए साल के जश्न के लिए लोग ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित ओपेरा हाउस में एकत्र हुए

5:30 PM, 31 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में कड़ी सुरक्षा

नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़ की एसपी कंवरदीप कौर ने कहा, "चंडीगढ़ पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे... भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा... सीमाएं सील कर दी जाएंगी..."

5:22 PM, 31 Dec 2024 (IST)

भजनलाल शर्मा ने पूजा-अर्चना की

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024 के अंतिम दिन मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

5:19 PM, 31 Dec 2024 (IST)

मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नए साल की पूर्व संध्या पर कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, जुहू और वर्सोवा बीच सहित शहर के लोकप्रिय स्थानों पर बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. होटल, रेस्तरां और मॉल में जश्न बुधवार की सुबह तक जारी रहने की उम्मीद है.

5:05 PM, 31 Dec 2024 (IST)

राजीव चौक स्टेशन पर खुले रहेंगे एग्जिट

नए साल की पूर्व संध्या पर, राजीव चौक स्टेशन पर गेट 5 और 6 को छोड़कर सभी एग्जिट यात्रियों के लिए खुले रहेंगे. शुरू में डीएमआरसी ने घोषणा की थी कि भीड़ को नियंत्रित करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

5:03 PM, 31 Dec 2024 (IST)

पुडुचेरी में सुरक्षा बढ़ाई गई

नए साल के जश्न से पहले पुडुचेरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

4:36 PM, 31 Dec 2024 (IST)

गुवाहाटी में 2024 का आखिरी सूर्यास्त

असम के गुवाहाटी में 2024 का आखिरी सूर्यास्त हुआ.

4:32 PM, 31 Dec 2024 (IST)

न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल जश्न का शुरू हो गया है. लोगआतिशबाजी कर रहे हैं.

4:04 PM, 31 Dec 2024 (IST)

हिमाचल में जश्न मनाने पहुंचे लोग

हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न से पहले बड़ी संख्या में लोग मनाली पहुंचे.

4:02 PM, 31 Dec 2024 (IST)

दिल्ली में सुरक्षा बल तैनात

नए साल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में विशेष रूप से कॉनॉट प्लेस में यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध लागू किए हैं और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details