राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

समान पात्रता परीक्षा से हटाया गया नेगेटिव मार्किंग का नियम, जल्द जारी होगी संशोधित विज्ञप्ति - CET 2024 - CET 2024

समान पात्रता परीक्षा के लिए 9 अगस्त से फॉर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन इस संबंध में मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

CET 2024
CET से हटाया गया नेगेटिव मार्किंग का नियम (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 4:03 PM IST

जयपुर.समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 में अब नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑनलाइन फॉर्म्स की अभी तक भरी गई संख्या में कमी और इस संबंध में मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. इसे लेकर जल्द संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इसी महीने 6 अगस्त को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) का शेड्यूल जारी किया गया था, जिसके लिए 9 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए. करीब 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवाओं का परीक्षा को लेकर कोई खास रुझान देखने को नहीं मिल रहा. इस संबंध में मिले फीडबैक, ऑनलाइन फॉर्म्स की अभी तक भरी गई संख्या में कमी और विभिन्न वर्गों के कैंडिडेट्स की सफल-असफल होने की संभावनाओं का विश्लेषण करने के बाद बोर्ड ने युवा बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें :राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी में डमी कैंडिडेट को पकड़ने के लिए की ये व्यवस्था - Dummy Candidate Prevention

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंगःमेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि सीईटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी जाएगी. इस संबंध में जल्द संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी. उन्होंने सीईटी स्नातक के सभी कैंडिडेट से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द वो अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें. लास्ट डेट का इंतजार न करें, क्योंकि आखिरी दिन कई बार वेबसाइट हैंग हो जाती है और इस बार लास्ट डेट को आगे भी नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें और विभिन्न विभागों के 12 पदों के लिए अपनी पात्रता निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा में भाग लें.

25 से 28 सिंतबर तक होगी परीक्षा : बता दें कि यह पात्रता परीक्षा 25 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए 9 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 सितंबर रखी गई है. परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना जाएगा. हालांकि एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इस पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की तारीख से 1 वर्ष के लिए मान्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details