नई दिल्ली: भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को एक बड़ी बैठक बुलाई गई जिसमें सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में एनडीए की कई सहयोगी पार्टियों के केंद्रीय मंत्री जैसे जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी भी शामिल हुए.
बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष के नेतृत्व में वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
सूत्रों की मानें तो बैठक में संसद के आगामी शीतकालीन सत्र, विधानसभा चुनाव, उपचुनाव और दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. सूत्रों का कहना है कि आगामी शीतकालीन सत्र में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है, जिसे लेकर सरकार भी पूरी तरह से तैयार रहना चाहती है.
इसके अलावा विधानसभा चुनाव और उपचुनावों पर भी बैठक में खास रणनीति पर चर्चा की गई. इस बैठक के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली के नेताओं से भी मुलाकात के खास मायने निकाले जा रहे हैं और इसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.
बैठक के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं से भी मुलाकात की. अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, जय किशन, अमित मलिक समेत दिल्ली भाजपा के 16 वरिष्ठ नेताओं से अमित शाह ने मुलाकात की.