चेन्नई:चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न मामले की जांच करने के लिए एनसीडब्ल्यू की टीम रविवार को चेन्नई पहुंची. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ममता कुमारी, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रवीण दीक्षित चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे और फिर चेन्नई के चेपॉक में सरकारी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए. आज टीम अन्ना विश्वविद्यालय में जांच करेगी.
एनसीडब्ल्यू ने पहले ही अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई में 19 वर्षीय लड़की के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़ी घटना का संज्ञान लिया था. 28 दिसंबर को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आयोग की सदस्य ममता कुमारी, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रवीण दीक्षित तथा महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी की सदस्यता वाली एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी तथा कार्रवाई की सिफारिश करेगी.
उल्लेखनीय है कि लड़की से रेप की घटना उस समय हुई, जब पीड़िता और उसका पुरुष मित्र पास के एक चर्च में देर रात क्रिसमस समारोह में भाग लेने के बाद अन्ना विश्वविद्यालय परिसर के एक सुनसान इलाके में बैठे थे.