मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर गुरुवार को हमला किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि स्वराज संगठन के तीन कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर उस समय हमला किया गया जब वह ठाणे जा रहे थे. इससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. हालांकि हमलावर मौके से फरार हो गए. हालांकि इस बारे में डोंगरी पुलिस ने बताया कि अंक्रिश कदम और धनंजय जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि आव्हाड ने पिछले दिनों कोल्हापुर के विशालगढ़ में हुए दंगों के बाद पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या संभाजी राजे के शरीर में छत्रपति शाहू महाराज का खून बह रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें स्वराज संगठन के द्वारा चेतावनी दी गई थी. इसीक्रम में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया.