दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला - Jitendra Awhad - JITENDRA AWHAD

Car Attack In Mumbai, एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर स्वराज संगठन के तीन कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इसमें गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NCP Sharad Pawar faction leader Jitendra Awhad's car attacked
एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 8:36 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर गुरुवार को हमला किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि स्वराज संगठन के तीन कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर उस समय हमला किया गया जब वह ठाणे जा रहे थे. इससे उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. हालांकि हमलावर मौके से फरार हो गए. हालांकि इस बारे में डोंगरी पुलिस ने बताया कि अंक्रिश कदम और धनंजय जाधव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि आव्हाड ने पिछले दिनों कोल्हापुर के विशालगढ़ में हुए दंगों के बाद पूर्व सांसद छत्रपति संभाजी राजे को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या संभाजी राजे के शरीर में छत्रपति शाहू महाराज का खून बह रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके बाद ही उन्हें स्वराज संगठन के द्वारा चेतावनी दी गई थी. इसीक्रम में उनकी गाड़ी पर हमला किया गया.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में आज तक इस तरह की गंदी राजनीति कभी नहीं हुई. राज्य में कानून-व्यवस्था कभी इस तरह से खराब नहीं हुई. राज्य के डीजी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. जिससे इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक, डीजी को जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें - सलमान खान के बाद अब जितेंद्र आव्हाड को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details