श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा घाटी में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेगी.
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS
NC Congress will fight Lok Sabha elections jointly, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे. यह जानकारी जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दी.
नेशनल कांफ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला
By IANS
Published : Apr 4, 2024, 6:12 PM IST
उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जम्मू में चुनावी कैंपेन कर रहे हैं। कांग्रेस ने घाटी में नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी, कांग्रेस कुछ घोषणा कर सकती है.
ये भी पढ़ें - WATCH : उमर अब्दुल्ला ने दरवाजे बंद करने के लिए महबूबा को जिम्मेदार ठहराया