सुकमा :जिला पुलिस बल ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए सुकमा थाना क्षेत्र के देवी चौक पटनमपारा में छापेमार कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर एक्शन : सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि, जिले में नक्सलियों और उनके शहरी नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के देवी चौक पटनमपारा स्थित एक मकान में दो संदिग्ध लोग रह रहे हैं. उनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी है, जिसे वह दोनों नक्सलियों को सप्लाई करने वाले हैं. सूचना मिलते ही सुकमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए इलाके की घेराबंदी की. एक मकान में छापा मारते हुए दो संदिग्ध युवकों को पुलिस में पकड़ा गया है.
सुकमा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफलता मिली है. हमने कार्रवाई करते हुए मंतोष मंडल निवासी चिंतलनार और एस. नागार्जुन निवासी ग्राम मेंडामेटा आंध्रप्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पोटैशियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इनसे पूछताछ में कुछ और भी नाम सामने आ रहे हैं, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. : किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा