छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब, फिजिक्स केमेस्ट्री लैब के सामान जब्त, आखिर क्या है लाल आतंक का नया प्लान - Anti Naxal Operation

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 9:39 AM IST

Naxalites lab inside forest कांकेर में हुए एंटी नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने महिला नक्सली को मार गिराया.लेकिन इस कामयाबी के बाद जब फोर्स ने मौके का मुआयना किया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई.क्योंकि जिस जगह मुठभेड़ हुई वहां पर नक्सलियों ने एक बड़े लैब का सेटअप तैयार कर रखा था. Anti Naxal Operation in Chhattisgarh

Naxalites lab inside forest
जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब (ETV Bharat chhattisgarh)

कांकेर :छत्तीसगढ़ में फोर्स नक्सलियों का काल बनीं हुई है. मॉनसून के सीजन में भी नक्सलियों को फोर्स ने चैन की सांस नहीं लेनी दी है.कांकेर के बीनागुंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए नक्सल ऑपरेशन में फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. फोर्स ने महिला नक्सली को ना सिर्फ ढेर किया बल्कि मौके से ऐसे कई नक्सली सामान जब्त किए हैं,जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखें. जवान जब ऑपरेशन के बाद वापस कैंप में आए तो उन्होंने जब्त किए गए सारे सामान को मीडिया के सामने दिखाया.जिसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि जंगल के अंदर नक्सल किस स्तर की प्लानिंग में जुटे हुए हैं.

जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब (ETV Bharat chhattisgarh)

जंगल के अंदर नक्सलियों की लैब :जिस जगह पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसी बीहड़ और दुर्गम इलाके में नक्सलियों ने बकायदा लैब संचालित कर रखा था. इस लैब में नक्सली ना जाने क्या कुछ तैयार करते थे.ये जांच का विषय है.लेकिन जो सामान इस लैब से जब्त हुए हैं जरा उनकी सूची भी जान लिजिए.नक्सलियों के लैब से माइक्रोस्कोप, नाइट्रिक एसिड, टेस्ट ट्यूब, थर्मामीटर, ट्रांजिस्टर, वर्नियर कैलीपर्स सहित फिजिक्स और केमेस्ट्री लैब में इस्तेमाल होने वाले सामानों को जब्त किया है.फोर्स ने मौके से एक इंगलिश की किताब भी जब्त की है.

'' पहली बार जंगल में नक्सलियों के ठिकाने से इस प्रकार से लैब के सामान मिलना, कई सारे सवालों को जन्म दे रहा है. पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है.''- प्रशांत शुक्ला, एएसपी

जंगल में लैब का क्या है कनेक्शन ?:इस तरह से जंगल के अंदर एक लैब का होना और उसमें कई तरह के सामानों का मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है.अमूमन जिन चीजों का इस्तेमाल स्टूडेंट्स करते हैं,उन चीजों से नक्सली क्या करने वाले थे. आखिर नक्सलियों को इन चीजों की घने जंगल में क्या जरुरत है.ईटीवी भारत ने भी जब इन तस्वीरों को देखा तो कई तरह के सवाल मन में पैदा हुए, उनमें से कुछ सवालों के जवाब बेहद जरुरी है.

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज:एनकाउंटर और मौके से लैब में इस्तेमाल होने वाले सामान जब्ती के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. फोर्स का मानना है कि इलाके में अभी और नक्सली छिपे हो सकते हैं. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए फोर्स जंगल के अंदर मोर्चा संभाले हुए है. साल 2024 में अब तक हुए मुठभेड़ में 139 नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए 139 नक्सिलयों में से अकेले 137 नक्सली बस्तर में ढेर हुए हैं. जबकि दो नक्सली धमतरी जिले में मारे गए हैं.

कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

मॉनसून में एंटी नक्सल ऑपरेशन ने छीना नक्सलियों का चैन, जवानों ने बारिश के पानी से बुझाई प्यास, महिला नक्सली को किया ढेर

धमतरी में नक्सलियों से एनकाउंटर, एक माओवादी ढेर - Encounter with Naxalites
Last Updated : Jul 11, 2024, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details