छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला, ये लिखकर छोड़ा पर्चा - Narayanpur Naxal Attack - NARAYANPUR NAXAL ATTACK

Narayanpur Naxal Attack छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे मृत समझकर फरार हो गए. सुरक्षा बल के जवानों ने घायल ग्रामीण को गंभीर हालत में छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया.

Narayanpur Naxal Attack
नारायणपुर नक्सल अटैक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 1:48 PM IST

नारायणपुर: छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के कलेपाड़ गांव में बीती रात नक्सलियों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन और सिर पर वार किया. ग्रामीण जब गंभीर घायल हो गया तो नक्सली उसे मृत समझकर भाग निकले. मौके पर फेंके गए पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है.

मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण पर नक्सलियों का जानलेवा हमला: रोहताड़ के कलेपाड़ पारा में जंगल किनारे नक्सलियों के हमले से ग्रामीण के घायल होने की सूचना सुरक्षा बल के जवानों को मिली. डीआरजी बल, छोटेडोंगर थाना प्रभारी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उसके सिर पर चोट लगी थी. साथ ही उसके ऊपर एक नक्सली पर्चा रखा था.

"घायल व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डू बताया. सुरक्षा बल के जवान उसे छोटेडोंगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां गंभीर घायल का इलाज कराया और नारायणपुर जिला अस्पताल रेफर करवाया."- अर्जुन कुर्रे, एसडीओपी

हाल ही में नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने माड़ बचाओ अभियान के तहत अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन चलाया. इसके लिए कांकेर से 240 जवान और 590 एसटीएफ जवान काकुर टेकमेटा के जंगल पहुंचे. नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया. 28 अप्रैल से सुरक्षाबलों की टीम ने यहां ऑपरेशन शुरू किया था. जबकि इस ऑपरेशन की समाप्ति 30 अप्रैल को हुई.

अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, माड़ में सिक्योरिटी फोर्स की सेंध, आठ नक्सलियों की हुई पहचान - Naxalite den in Maad
थर्ड फेज के चुनाव में नक्सलवाद पर जंग, अमित शाह के दावों और वादों पर सुलगी सियासत - War on Naxalism in Chhattisgarh
नक्सलगढ़ में ग्रामीणों के अंदर जगी उम्मीद की किरण, माराडबरा में पुलिस की सबसे बड़ी मुसीबत की दूर - Naxalite area Maradabra

ABOUT THE AUTHOR

...view details