नारायणपुर: छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के कलेपाड़ गांव में बीती रात नक्सलियों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन और सिर पर वार किया. ग्रामीण जब गंभीर घायल हो गया तो नक्सली उसे मृत समझकर भाग निकले. मौके पर फेंके गए पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है.
मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण पर नक्सलियों का जानलेवा हमला: रोहताड़ के कलेपाड़ पारा में जंगल किनारे नक्सलियों के हमले से ग्रामीण के घायल होने की सूचना सुरक्षा बल के जवानों को मिली. डीआरजी बल, छोटेडोंगर थाना प्रभारी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. उसके सिर पर चोट लगी थी. साथ ही उसके ऊपर एक नक्सली पर्चा रखा था.