हैदराबादःमछली पालन व जलीय कृषि, स्वास्थ्य और समाज कल्याण को बढ़ावा देने के साथ-साथ गरीबी उन्मूलन व खाद्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण सेक्टर है. मछली पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली खाद्य वस्तुओं में से एक माना जाता है. यह ग्लोबल आबादी के पशु आधारित प्रोटीन सेवन का करीबन 17 फीसदी के करीब योगदान है. 15-20 किलोग्राम सालाना प्रति व्यक्ति डिमांड तक पहुंचने लिए 2050 तक लगभग 125-210 मिलियन टन के करीब मछली की जरूरत अनुमानित है.
हाल के दशक में भारत अंतर्देशीय मत्स्य पालन में काफी तेजी से उभर रहा है. देश अंतर्देशीय मत्स्य पालन में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है, पहले यह भारतीय प्रभुत्व वाले समुद्र क्षेत्रों तक सीमित था.अंतर्देशीय मत्स्य पालन के मामले में करीबन दोगुना बढ़ोतरी हुई है. 1980 में यह 36 फीसदी के करीब था, जो अब 70 फीसदी प्लस हो गया है. अंतर्देशीय मत्स्य पालन व जलीय कृषि काफी विकसित हो चुका है. 191,024 किलोमीटर लम्बी नदियों और नहरों, 1.2 मिलियन हेक्टेयर के करीब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की झीलों, 2.36 मिलियन हेक्टेयर तालाबों व टैंकों, 3.54 मिलियन हेक्टेयर के करीब जलाशयों और 1.24 मिलियन हेक्टेयर के करीब खारे पानी के संसाधनों से यह संभव हो पाया है.
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मत्स्यपालक दिवस (एनएफएफडी)
पौराणिक समय से मछली व अन्य जल उत्पादों की खेती होती रही है. लेकिन देश में मांग के अनुपात में पैदावार काफी कम था. इसके लिए आजादी के बाद से सरकार की ओर से प्रयास प्रारंभ किया गया. मत्स्य पालन क्षेत्र में काम कर रहे प्रोफेसर डॉ. हीरालाल चौधरी व उनके सहयोगी डॉ. के.एच. अलीकुन्ही को इसकी जिम्मेदारी सरकार ने दिया. 10 जुलाई 1957 को हाइपोफिसेशन तकनीक से देश में मत्स्य उत्पादन का निर्णय लिया गया. इस तकनीक से मत्स्य प्रजनन के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आई. यह क्रांति नीली क्रांति के नाम से जाना जाता है. नीला क्रांति के जनक प्रोफेसर डॉ. हीरालाल चौधरी व उनके सहयोगी डॉ. के.एच. अलीकुन्ही हैं. यह दिवस मछली उत्पादक किसान, इससे जुड़े एक्वाप्रेन्योर्स, व्यवसायी, वैज्ञानिक व अधिकारियों के योगदान को सम्मान करने के यह दिवस मनाया जाता है.
मत्स्य पालनः 2022-23 में शीर्ष 5 राज्य
- आंध्र प्रदेश 40.9 फीसदी
- पश्चिम बंगाल14.4 फीसदी
- ओडिसा 4.9 फीसदी
- बिहार 4.5 फीसदी
- असम 5.5 फीसदी