नई मोदी कैबिनेट में जातिगत समीकरण को भी साधने की कोशिश की गई है. मोदी 3.0 सरकार में ओबीसी के 27, एससी के 10, एसटी के पांच और अल्पसंख्य समुदाय से पांच मंत्रियों को शामिल किया गया है. वहीं, मुस्लिम समुदाय से किसी भी चेहरे को जगह नहीं मिली है.
Modi 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, चिराग पासवान समेत 30 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री पद - narendra modi oath ceremony live - NARENDRA MODI OATH CEREMONY LIVE
Published : Jun 9, 2024, 12:40 PM IST
|Updated : Jun 9, 2024, 10:15 PM IST
नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद बने. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए मंत्रिमंडल में पीएम मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. वहीं, एनसीपी ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद स्वीकार नहीं किया. पार्टी का कहना है कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार दिया जा रहा था, लेकिन वह केंद्रीय मंत्री पद के हकदार हैं. टीडीपी और जेडीयू के दो-दो सदस्यों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.
LIVE FEED
सभी समुदायों को साधने की कोशिश
मोदी 3.0 सरकार का शपथग्रहण समारोह संपन्न
राष्ट्रपति भवन में आयोजित मोदी 3.0 सरकार का शपथग्रहण समारोह संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुल 72 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस तरह देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए का गठन हो गया है. नए मोदी मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल किया गया है.
सुंकाता मजूमदार राज्य मंत्री बने
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और बलूरघाट से पार्टी सांसद सुंकाता मजूमदार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, महाराष्ट्र की पुणे सीट से भाजपा सांसद मुरलीधर मोहोल को भी राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
रवनीत सिंह बिट्टू राज्य मंत्री बनाए गए
कांग्रेस से भाजपा में आए रवनीत सिंह बिट्टू ने मोदी 3.0 सरकार में राज्यमंत्री पद की शपथ ली. बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा सांसद दुर्गादास उइके ने भी राज्यमंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र के रावेर से भाजपा सांसद रक्षा खडसे को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.
इन सांसदों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली
- जितिन प्रसाद (यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद)
- श्रीपद यशो नाईक (उत्तर गोवा से भाजपा सांसद)
- पंकज चौधरी (यूपी के महराजगंज से भाजपा सांसद)
- कृष्णपाल गुर्जर (हरियाणा के फरीदाबाद से भाजपा सांसद)
- रामदास आठवले (राज्यसभा सांसद)
- रामनाथ ठाकुर (राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे)
- नित्यानंद राय (बिहार के उजियारपुर से भाजपा सांसद)
- अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर से अपना दल-एस की सांसद)
- वी सोमन्ना (कर्नाटक)
- चंद्रशेखर पेम्मासानी (गुंटूर से टीडीपी सांसद)
- एसपी सिंह बघेल (यूपी के आगरा से भाजपा सांसद)
- शोभा करंदलाजे (बेंगलुरु उत्तर से भाजपा सांसद)
- कीर्तिवर्धन सिंह (यूपी के गोंडा से भाजपा सांसद)
- बनवारी लाल वर्मा (यूपी से राज्यसभा सांसद)
- शांतनु ठाकुर (पश्चिम बंगाल के बनगांव से भाजपा सांसद)
- सुरेश गोपी (मलयालम अभिनेता और केरल के त्रिशूर से भाजपा सांसद)
- एल मरुगन (राज्यसभा सांसद)
- अजय टम्टा (उत्तराखंड के अल्मोड़ा से भाजपा सांसद)
- बंडी संजय कुमार (तेलंगाना के करीमनगर से भाजपा सांसद)
- कमलेश पासवान (यूपी के बासगांव से भाजपा सांसद)
- भागीरथ चौधरी (अजमेर से भाजपा सांसद)
- सतीश दुबे (बिहार से राज्यसभा सांसद)
- संजय सेठ (रांची से भाजपा सांसद)
- सावित्री ठाकुर (एमपी के धार से भाजपा सांसद)
- राज भूषण चौधरी (बिहार के मुजफ्फपुर से भाजपा सांसद)
- तोखन साहू (छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भाजपा सांसद)
- हर्ष मल्होत्रा (पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद)
- भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा (आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता)
- निमुबेन बंभानिया (गुजरात के भावनगर से भाजपा सांसद)
- जॉर्ज कुरियन (केरल में भाजपा के प्रदेश महासचिव)
- पबित्रा मार्गेरिटा (असम से भाजपा के राज्यसभा सांसद)
राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार बने अर्जुन राम मेघवाल
- राव इंद्रजीत सिंह (गुड़गांव से भाजपा सांसद)
- जितेंद्र सिंह (उधमपुर से भाजपा सांसद)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीकानेर से भाजपा सांसद)
- प्रतापराव जाधव (महाराष्ट्र के बुलढाना से शिवसेना सांसद)
चिराग पासवान भी कैबिनेट मंत्री बने
बिहार के हाजीपुर से सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
कैबिनेट मंत्री बने मनसुख मांडविया
गुजरात के पोरबंदर से सांसद चुने गए मनसुख मांडविया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मांडिया मोदी 2.0 सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. पोबंदर से पहली बार लोकसभा सांसद चुनाव गए हैं. इससे पहले वह राज्यसभा के सदस्य थे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
- मध्य प्रदेश के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
- राजस्थान के अलवर से सांसद चुने गए भूपेंद्र यादव ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
- जोधपुर से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
- झारखंड के कोडरमा से भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
- यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
कैबिनेट मंत्री बने गिरिराज सिंह
बिहार के बेगुसराय से भाजपा सांसद ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. मोदी 2.0 सरकार में रेल मंत्री रहे अश्विनी वैष्णव को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
टीडीपी के राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बने
टीडीपी कोटे से राम मोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. नायडू की उम्र 36 है. वह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुमल से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेता
- पीयूष गोयल
- धर्मेंद्र प्रधान
- जीतन राम मांझी
- राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
- सर्बानंद सोनोवाल
- वीरेंद्र कुमार
- प्रह्लाद जोशी
- जुएल ओरांव (ओडिशा)
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कैबिनेट मंत्री बने
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई.
कैबिनेट मंत्री बने मनोहर लाल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कैबिनेट मंत्री शपथ ली.
एस जयशंकर ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
मोदी 2.0 सरकार में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
फिर कैबिनेट मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण
मोदी 3.0 सरकार में भी निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.
जेपी नड्डा बने कैबिनेट मंत्री
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांचवें नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
नितिन गडकरी ने चौथे नंबर पर कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली
अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
अमित शाह ने तीसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली
मोदी सरकर 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई.
पीएम मोदी शपथ ग्रणह समारोह में पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रणह समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे.
सज गया शपथ ग्रहण समारोह का स्टेज
राष्ट्रपति भवन परिसर में मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रणह का स्टेज सज चुका है. सारे मंत्री और अथिति समारोह में पहुंच चुके हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
सुपरस्टार रजनीकांत राष्ट्रपति भवन पहुंचे
सुपरस्टार रजनीकांत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
मल्लिकार्जुन खड़गे शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
अमति शाह, नितिन गडकरी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेता और हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अमति शाह, नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन परिसर पहुंचे.
अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए एक्टर अक्षय कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव और शिवराज सिंह चौहान पहुंचे
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान और निर्मला सीतारमण पहुंच चुके हैं. तीनों नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी, जुटने लगे अतिथि गण
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां पर अतिथिगण जुटने लगे हैं.
टीडीपी प्रमुख एन. चंद्र बाबू नायडू पहुंचे नई दिल्ली, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे उपस्थित
टीडीपी प्रमुख एन. चंद्र बाबू नायडू पहुंचे नई दिल्ली, शपथ ग्रहण समारोह में होंगे उपस्थित.
बंडी संजय भी मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल, परिवार समेत पहुंचे दिल्ली
तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता बंडी संजय को भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. उनके परिवार वालों से इस खबर पर खुशी जताई.
भाजपा सांसद सुरेश गोपी पहुंचे नई दिल्ली
सुरेश गोपी केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं. उन्हें भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड पहुंचे भारत
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्ट कमल दहल प्रचंड भारत पहुंचे.
भूटान के पीएम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे
भूटान के पीएम शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत के साथ हमारा पुराना संंबंध है. और यह और अधिक मजबूत होगा.
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हुए नेपाल के प्रधानमंत्री
नेपाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हुए.
क्या बदलेगा गिरिराज सिंह का पोर्टफोलियो, जानें भाजपा सांसद ने क्या कहा
चाय बैठक में भाग लेने के बाद, भाजपा सांसद-निर्वाचित गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि हमें भारत को 'विक्सित भारत' में बदलना है. किसी भी विशेष पोर्टफोलियो का जिक्र नहीं किया गया. प्रत्येक विभाग महत्वपूर्ण है.
नरेंद्र तोमर ने कहा- पीएम मोदी की दूरदर्शिता, उनका नेतृत्व देश को आश्वस्त करता है
मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी के बारे में पूरी दुनिया जानती है. उनकी दूरदर्शिता, उनका नेतृत्व देश को आश्वस्त करता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है. जनता के सहयोग से भारत विकसित भारत बनेगा.
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे दिल्ली पहुंचे
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनौथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. भारत और भूटान, जैसा कि कोई कह सकता है, महत्वपूर्ण आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान वाले सदाबहार मित्र हैं. 2023-24 में, द्विपक्षीय व्यापार 1.3 बिलियन डॉलर था, जिसमें भारत भूटान के जलविद्युत ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार था. भूटानी विरासत को संरक्षित करने में शैक्षिक आदान-प्रदान और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से सांस्कृतिक संबंध मजबूत होते हैं. भविष्य की चर्चाएं संभवतः नए व्यापार समझौतों के माध्यम से आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होंगी.
नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं : राजद सांसद मनोज कुमार झा
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं. अगर बिहार के नेता (नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी) किंगमेकर की भूमिका निभा रहे हैं, तो बिहार के लोगों को भी कुछ उम्मीदें हैं उनसे...बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. बिहार को विशेष पैकेज दिया जाए. देश में जातीय जनगणना कराई जाए.
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी लौटने को तैयार : मीडिया रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री जी किशन रेड्डी को भी निमंत्रण मिला है और उनके मंत्री पद के साथ मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने की संभावना है.
मोदी 3.0 में पहले पक्के मंत्री का नाम आया बाहर, माडिया रिपोर्ट्स में दावा जयशंकर फिर बनेंगे विदेश मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एस जयशंकर मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश मंत्री के रूप में लौटे. जयशंकर पिछले पांच वर्षों में तेजी से बदलती दुनिया में भारत की कूटनीति का चेहरा रहे हैं. देश के विदेश मंत्री बनने वाले पहले विदेश सचिव, उन्होंने विश्व व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने वाली चुनौतियों के बीच विदेश नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. खड़गे को सरकार से निमंत्रण मिलने के बाद निर्णय की घोषणा की गई, लेकिन पार्टी को अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों से परामर्श करने के बाद अंतिम निर्णय लेने में समय लगा.
अभी पीएम आवास पहुंचे सांसदों की पूरी लिस्ट
- पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (संबलपुर, ओडिशा)
- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़, कर्नाटक)
- बंदी संजय कुमार (करीमनगर, तेलंगाना)
- पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा
- छह बार के सांसद श्रीपद नाइक (उत्तरी गोवा)
- अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से अजय टम्टा
- कर्नाटक जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी
- जदयू के रामनाथ ठाकुर
- टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू
- पहली बार टीडीपी सांसद डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी
- अर्जुन राम मेघवाल
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
- बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
- शिवसेना सांसद प्रतापराव जाधव
- केरल से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
- तीन बार के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
- महाराष्ट्र के रावेर से रक्षा खडसे
- आरपीआई (ए) रामदास अठावले