छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

अबूझमाड़ एनकाउंटर को अंजाम देने वाले जांबाजों से मिले गृहमंत्री, बोले जवानों के पराक्रम से बस्तर में आएगी शांति - Narayanpur Encounter update - NARAYANPUR ENCOUNTER UPDATE

अबूझमाड़ मुठभेड़ में शामिल जवानों के लिए गृहमंत्री अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय का संदेश लेकर दंतेवाड़ा पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा.

HM CONGRATULATES SOLDIERS
अबूझमाड़ एनकाउंटर के हीरो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 8:57 PM IST

दंतेवाड़ा: गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को दंतेवाड़ा पहुंचे. नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुए मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात की. जवानों से मुलाकात के दौरान विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय का बधाई संदेश दिया. विजय शर्मा ने कहा कि आप पर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद है. आपने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया और किसी भी जवान को खरोंच तक नहीं आई. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अबूझमाड़ एनकाउंटर में शामिल दंतेश्वरी महिला कमांडो, डीआरजी, सीआरपीएफ और सीएफ के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम किया.

एनकाउंटर में शामिल जवानों को दी बधाई: एनकाउंटर में शामिल रहे जवानों को बधाई देते हुए कहा कि जिन 22 नक्सलियों की पहचान अबतक हुई है उसमें मारे गए नक्सलियों पर 1 करोड़ 67 लाख का इनाम रखा गया था. गृमहंत्री ने कहा कि अभी भी वक्त है नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं. छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक नहीं सहायक बनें. सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं. मुठभेड़ को अंजाम देने वाले जवानों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सम्मानित किया और उनको उपहार भी दिए.

जवानों के शौर्य को सलाम (ETV BHARAT)

हमारी सरकार, प्रदेश, देश और पूरी दुनिया को अब विश्वास हो गया है कि बस्तर में शांति लौटकर आएगी. हमारे जवानों के दम पर यह मुमकिन होता दिख रहा है. पहले तस्वीर अलग थी लेकिन अब हमारे वीर जवानों ने इस तस्वीर को बदल दिया है. आपके शौर्य पर हमको गर्व है: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री

2026 तक नक्सलवाद का हो जाएगा खात्मा: गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अमित शाह और सीएम विष्णु देव साय दोनों नक्सलवाद के खात्मे को लेकर रणनीति बना रहे हैं. हमारी कोशिश है कि साल 2026 तक माओवाद का अंत बस्तर की धरती से हो जाए. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे पर ये ऐलान किया था कि साल 2026 तक माओवाद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो वो हथियार डाल दें या सीने पर गोली खाएं.

अबूझमाड़ एनकाउंटर के हीरो (ETV Bharat)

1 करोड़ 67 लाख के इनामी नक्सली मारे गए: अबूझमाड़ एनकाउंटर में 31 नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 22 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है. जिन 22 माओवादियों को जवानों ने मार गिराया है उन 22 नक्सलियों पर सरकार ने 1 करोड़ 67 लाख का इनाम घोषित किया था. मारे गए माओवादियों में 1 डीकेएसजेडसी सदस्य, 3 डीवीसीएम सदस्य, 9 पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य, 2 डीकेएसजेडसी गार्ड के सदस्य, 6 एरिया कमेटी के सदस्य और 1 एरिया कमिटी के पार्टी सदस्य का कैडर शामिल हैं. इन सभी की पहचान की जा चुकी है. 9 माओवादियों की पहचान अभी बाकी है.

मारे गए नक्सलियों के नाम और उनके पद

  • नीति पर 25 लाख का था इनाम.
  • नंदू मण्डावी पर 10 लाख का था इनाम.
  • सुरेश सलाम उर्फ जानकू पर 8 लाख का था इनाम.
  • मीना नेताम पर था 8 लाख का इनाम.
  • महेश पर था आठ लाख का इनाम.
  • अर्जुन उर्फ रंजीत पर था 8 लाख का इनाम.
  • सुन्दर उर्फ कमलू पर था 8 लाख का इनाम.
  • बुधराम मड़काम पर था 8 लाख का इनाम.
  • मोहन मण्डावी पर था 8 लाख का इनाम.
  • बसंती पर था 8 लाख का इनाम.
  • सोमे पर था 8 लाख का इनाम.
  • जगनी कोर्राम पर था 8 लाख का इनाम.
  • अनिल पर था 8 लाख का इनाम.
  • जनीला उर्फ बुधरी पर था 5 लाख का इनाम.
  • रामदेर पर था 5 लाख का इनाम.
  • सुक्कु यादव पर था 5 लाख का इनाम.
  • सुकलू उर्फ विजय उर्फ पण्डरू कोर्राम पर था 5 लाख का इनाम.
  • सोहन उर्फ रोहन पदम पर था 5 लाख का इनाम.
  • सोनू कोर्राम पर था 5 लाख का इनाम.
  • जमली पर था 5 लाख का इनाम.
  • पद -एसीएम आमदई एरिया कमेटी सप्लाई सदस्या (5 लाख ईनामी) निवासी ग्राम मोडोनार तोयामेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर
  • फुलो उर्फ सुंदरी पर था 2 लाख का इनाम.
अबूझमाड़ में एनकाउंटर, 14 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद - Narayanpur Dantewada border
अबूझमाड़ में 31 माओवादियों के शव बरामद, नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुआ एनकाउंटर - Naxalites killed in Bastar
अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, माड़ से कई टॉप नक्सलियों का हुआ सफाया - Abujhmad Naxal Encounter
गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार - Govt ready to talks with Naxalites
सैन्य प्रदर्शनी में पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, सबसे बड़े एनकाउंटर को लेकर जवानों को दी बधाई - Vijay Sharma in Military Exhibition
Last Updated : Oct 6, 2024, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details