नई दिल्ली: इंडियन रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 'वन इंडिया वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है. इस समझौते का उद्देश्य भारतीय रेलवे की ट्रेनों और नमो भारत ट्रेनों में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाना है. नमो भारत ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर चलती है.
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्री अब IRCTC के प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं. बयान में कहा गया है कि प्रत्येक नमो भारत ट्रेन टिकट के लिए यूनिक QR कोड जेनरेट होगा और यह रेलवे की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची (ERS) पर आसानी से प्रिंट होगा. यह QR कोड चार दिनों के लिए वैध रहेगा- यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि के दिन और उसके दो दिन बाद.
मुख्य ट्रेन के टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक यूनिक QR कोड के साथ नमो भारत ट्रेनों का टिकट मिलेगा, जिससे सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ट्रेन टिकट के आधार पर बुक किए गए नमो भारत ट्रेन टिकटों के लिए सभी यात्रियों के लिए एक ही प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशन होगा. बयान में कहा गया है कि मौजूदा रेलवे आरक्षण विंडो (एआरपी) के अनुसार ये टिकट यात्रा के 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं. नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक होने पर यात्री को एसएमएस और ईमेल के जरिये सूचित किया जाएगा, जिसमें पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पते पर यूनिक आरआरटीएस क्यूआर कोड विवरण भेजा जाएगा.