झज्जर : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की जांच जारी है. हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
एसआईटी की जांच जारी :झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के मर्डर की जांच के लिए झज्जर पुलिस की 7 टीमें काम कर रही हैं और पुलिस को मामले में कई सुराग भी मिले हैं. वारदात को अंजाम देने वाले हमलावरों की तलाश में हरियाणा के साथ दिल्ली और यूपी में भी छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा पूरे मामले की छानबीन के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है जो अलग से पड़ताल कर रही है. एसपी ने कहा कि पूरे मामले में अगर कोई भी शामिल पाया गया तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं. फिलहाल पुलिस की टीम सुरागों के आधार पर पड़ताल में जुटी है. वहीं उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द इस मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा.
जितेंद्र राठी ने किए कई खुलासे :वहीं इस बीच इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. जितेंद्र राठी ने साफ कहा है कि उनकी किसी गैंग से कोई रंजिश नहीं थी. उन्हें जिनके बारे में शक था, उनके नाम पुलिस को दे दिए गए हैं. इनमें उनके नाम भी शामिल है जो उनके पिता के खिलाफ साज़िश रचा करते थे. उनके पिता के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाए गए थे. इन केसों के खिलाफ उन्हें अदालत में सबूत देने थे लेकिन उससे पहले ही नफे सिंह राठी की हत्या हो गई. गौरव राठी, सतीश राठी और रमेश ने यूपी में झूठे केस दर्ज करवाये थे जो हत्या के 10 दिन पहले रद्द भी कर दिए गए थे. समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा था.