चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यहां तमिलनाडु में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे. नड्डा रविवार को शहर में अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निकाले गए पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सहित गठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. उनके नयी दिल्ली रवाना होने से पहले हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है.
पार्टी के एक बयान में बताया गया कि भाजपा की संसदीय समिति के सदस्यों को संबोधित करने का उनका पिछला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. भाजपा ने तमिलनाडु सरकार द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई की छह महीने लंबी 'एन मन, एन मक्कल' (मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा को रविवार को चेन्नई से गुजरने की अनुमति देने से इंकार करने पर कड़ी आपत्ति जताई है.