उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग, कहा- हम शर्मिंदा हैं, वो कौन था जिसने ये सबकुछ किया? - हल्द्वानी हिंसा मामला

Haldwani Banbhulpura violence जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई अमन चैन कमेटी की बैठक में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिंसा पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में इस तरह की घटना आज तक नहीं हुई और घटना से सभी लोग शर्मिंदा हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिंसा के षड्यंत्रकारी को सामने लाने के लिए घटना की जांच की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 10:25 AM IST

हल्द्वानी हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग

हल्द्वानी (उत्तराखंड): 8 फरवरी गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थल हटाए जाने के दौरान हुए बवाल और हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. कहा कि इस तरह की घटना से सभी लोग शर्मिंदा हैं.

हल्द्वानी में हुई हिंसा पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.अमन चैन कमेटी की बैठक में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि अभी तक हल्द्वानी में इस तरह की घटना नहीं हुई थी और इस तरह की घटना से सभी लोग शर्मिंदा हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पूरी घटना पर जांच की मांग उठाई है. मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि इस घटना की जांच बहुत जरूरी है, क्योंकि उपद्रवियों के पीछे किसी न किसी का हाथ हैं. उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता है. लेकिन इनके पीछे कोई ना कोई षड्यंत्रकारी जरूर है, जिसके चलते इतना बड़ा माहौल खराब हो गया.कहा कि हल्द्वानी में अभी तक इस तरह की घटना कभी सामने नहीं आई, लेकिन षड्यंत्र के तहत इस तरह का कार्य कराया गया है.
पढ़ें-'बवाल के समय फोन किया स्विच ऑफ, सहयोग करते तो नहीं बिगड़ते हालात' हल्द्वानी हिंसा मामले में मुस्लिम धर्म गुरुओं पर भड़की डीएम

उन्होंने कहा घटना से सभी मुस्लिम धर्मगुरु भी शर्मिंदा हैं, जबकि अधिकारी भी बदनाम हो रहे हैं और हल्द्वानी की बदनामी पूरी दुनिया में हो रही है. हल्द्वानी में इस तरह के हालात के लिए कोई ना कोई जिम्मेदार जरूर है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है. गौरतलब है कि हल्द्वानी हिंसा के बाद सोमवार देर शाम हल्द्वानी नगर निगम में जिला प्रशासन द्वारा अमन चैन कमेटी की बैठक की गई. जहां बनभूलपुरा के हालात को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने-अपने पक्ष रखें. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जिला प्रशासन से कर्फ्यू में राहत देने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से होगी नुकसान की वसूली, नगर निगम ने भेजा 2.44 करोड़ का नोटिस
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा में फूंके गए 70 से ज्यादा वाहन, उपद्रवियों से होगी वसूली, योगी मॉडल पर चलेगी धामी सरकार
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details