दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP विधायक पर अंडों से हमला, कहा- मुझे मारने की कोशिश की जा रही है - MUNIRATHNA

भाजपा विधायक मुनिरत्न ने उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, उनके भाई और पूर्व सांसद डी के सुरेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Munirathna Alleges Efforts Are Being Made To Kill
भाजपा विधायक मुनिरत्न पर अंडों से हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2024, 7:36 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर के भाजपा विधायक मुनिरत्न ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार पर गंभीर आरोप लगाए. विधायक ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कोशिशों के पीछे उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, उनके भाई और बेंगलुरु ग्रामीण के पूर्व सांसद डी के सुरेश का हाथ है.

उनका यह आरोप ऐसे समय में आया है, जब उन पर अंडे से हमला किया गया. बता दें कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लक्ष्मी देवी नगर वार्ड स्थित भाजपा कार्यालय जा रहे थे. तभी बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थर और अंडे फेंके.

भाजपा विधायक मुनिरत्न पर अंडों से हमला (ETV Bharat)

मुनिरत्न ने कहा, "राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र से एच कुसुमा (डी के सुरेश की सहयोगी) को विधायक बनाने के लिए मुझे खत्म करने की साजिश रची गई है. अगर मुझे कुछ होता है, तो शिवकुमार, सुरेश, कुसुमा और उनके पिता हनुमंतरायप्पा को जिम्मेदार ठहराया जाए."

'एनआईए ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई'
मुनिरत्ना ने कहा कि एक महीने पहले (7 और 8 तारीख को) खुद को वकील बताने वाले कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की और कहा कि वे विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दें, नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "अगले दिन मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीबीआई और एनआईए के कार्यालयों में लिखित शिकायत दर्ज कराई."

पुलिस को हमले की जानकारी होने का दावा
बीजेपी नेता ने दावा किया कि आज उन्हें मारने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के कारण ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा, "पुलिस को आज के हमले की पहले से जानकारी थी. इसलिए आज के कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. अगर ऐसा नहीं था, तो विधायक के कार्यक्रम के लिए इतनी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात करने की क्या जरूरत थी? यह अपने आप में मुझे मारने की कोशिशों का सबूत है."

डी के सुरेश ने आरोपों को नकारा
वहीं, डी के सुरेश ने आरोपों को झूठा करार दिया. बेलगावी में संवाददाताओं से बातचीत में सुरेश ने कहा, "मेरे पास सूचना है कि मुनिरत्न ने अपने समर्थकों से उन पर अंडा फेंकवाया और हम पर आरोप लगाया. मेरे पास यह भी सूचना है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं." उन्होंने ने कहा कि वह बेंगलुरु लौटने के बाद इसका जवाब देंगे.

इस बीच, गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस ने मुनिरत्न पर हमले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मुनिरत्न पर हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं. विधायक पर हमला करना निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का अपमान करने के समान है."

यह भी पढ़ें- अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को महाराष्ट्र से बाहर निकाला जाएगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details