जालंधर/चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक और पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस को हरप्रीत के पास से करीब आइस ड्रग्स मिला. जालंधर देहात एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लवप्रीत, हरप्रीत और संदीप अरोड़ा नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें गुरुवार रात 4 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बता दें, अमृतपाल सिंह लंबे समय से नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन आज उनके ही भाई का नशे में शामिल होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जो पंजाब के लोग अपने घरों में नशे को खत्म नहीं कर सके, उन पर आप क्या भरोसा करेंगे.
विरोधियों के निशाने पर अमृतपाल सिंह
गौरतलब है कि आज अमृतपाल सिंह के भाई की गिरफ्तारी के बाद विरोधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. अमृतपाल से लोकसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर जीरा ने कहा कि इससे पूरे सिख धर्म को शर्मसार होना पड़ा है. बता दें, हरप्रीत सिंह ने चुनावों में अमृतपाल के लिए प्रचार भी किया था. वहीं, जीरा ने मांग की कि हरप्रीत सिंह का डोप टेस्ट कराया जाए.