दिल्ली

delhi

खालिस्तानी समर्थक और MP अमृतपाल सिंह का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार - Amritpal brother Caught with drugs

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 12:22 PM IST

Amritpal brother Caught with drugs: खालिस्तानी समर्थक और श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई को जालंधर पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. कहां और कब हुई गिरफ्तारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

AMRITPAL BROTHER CAUGHT WITH DRUGS
अमृतपाल सिंह का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (ETV Bharat)

जालंधर/चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक और पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पुलिस को हरप्रीत के पास से करीब आइस ड्रग्स मिला. जालंधर देहात एसएसपी अंकुर गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि लवप्रीत, हरप्रीत और संदीप अरोड़ा नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें गुरुवार रात 4 ग्राम आइस ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बता दें, अमृतपाल सिंह लंबे समय से नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन आज उनके ही भाई का नशे में शामिल होना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जो पंजाब के लोग अपने घरों में नशे को खत्म नहीं कर सके, उन पर आप क्या भरोसा करेंगे.

विरोधियों के निशाने पर अमृतपाल सिंह
गौरतलब है कि आज अमृतपाल सिंह के भाई की गिरफ्तारी के बाद विरोधियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. अमृतपाल से लोकसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर जीरा ने कहा कि इससे पूरे सिख धर्म को शर्मसार होना पड़ा है. बता दें, हरप्रीत सिंह ने चुनावों में अमृतपाल के लिए प्रचार भी किया था. वहीं, जीरा ने मांग की कि हरप्रीत सिंह का डोप टेस्ट कराया जाए.

खडूर साहिब से जीता लोकसभा चुनाव 2024
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में श्री खडूर साहिब से जीत दर्ज की है. इस समय वह असम की जेल में बंद है. बता दें, अमृतपाल ने जेल में रहकर लोकसभा चुनाव लड़ा और एक लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस के जीरा को करारी शिकस्त दी.

पुलिस ने कराई वीडियोग्राफी
जालंधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि अमृतपाल सिंह के भाई ने नशा किया है. वहीं, अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के मामले में परिवार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पिता तरसेम सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर बन रहे भरोसे के कारण यह सरकार अब गलत नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि जहां नशा खत्म करने की असली जरूरत है, वहां पुलिस की तरफ से नहीं बल्कि निर्दोष परिवारों को फंसाने में आगे है.

पढ़ें:अमृतपाल सिंह ने लोकसभा सदस्य के रूप में ली शपथ - Amritpal Singh

Last Updated : Jul 12, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details