उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट - Kedarnath Doli leaves for Dham - KEDARNATH DOLI LEAVES FOR DHAM

Kedarnath doli leaves for Dham from Omkareshwar temple चारधाम यात्रा 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. आज ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की उत्सव डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है. अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से जब बाबा की डोली केदारनाथ को रवाना हुई तो नजारा देखने लायक था. बड़ी संख्या में बाबा के भक्त डोली के साथ जयकारे लगाते हुए केदारनाथ धाम को रवाना हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 6, 2024, 12:23 PM IST

Updated : May 7, 2024, 1:44 PM IST

केदारनाथ की डोली धाम रवाना (वीडियो- ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: 10 मई को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने वाले हैं. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिये रवाना हो गई है. डोली को केदारनाथ धाम रवाना करने के लिये शीतकालीन गद्दीस्थल पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. आज बाबा केदार की डोली अपना पहला रात्रि प्रवास विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में करेगी.

धाम के लिए रवाना हुई केदारनाथ को डोली: आज सोमवार को आखिरकार वह दिन आ गया, जिसका भक्त पिछले छह माह ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे. बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार को केदारनाथ धाम के लिये रवाना किया गया. आज सुबह के समय बाबा केदार की चांदी की डोली को फूल-मालाओं से सजाया गया. साथ ही डोली का श्रृंगार भी किया गया. इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चांदी की भव्य भोग मूर्ति को डोली में विराजमान किया गया.

केदारनाथ की उत्सव डोली रवाना (फोटो- ईटीवी भारत)

केदारनाथ पहुंचने के लिए ये है कार्यक्रम: केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग ने सोने के मुकुट को इस मूर्ति को पहनाया. केदारनाथ के प्रधान पुजारी शिव शंकर लिंग को छह माह केदारनाथ में पूजा का संकल्प दिया. इसके बाद डोली की भव्य आरती उतारी गई. आरती के बाद डोली ने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर की परिक्रमा की. आज बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा अपने पहले रात्रि प्रवास के लिये गुप्तकाशी पहुंचेगी. कल पैदल डोली यात्रा फाटा पहुंचेगी. 8 मई को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी. 9 मई को डोली केदारनाथ पहुंचेगी. 10 मई सुबह सात बजकर 15 मिनट पर ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिये जाएंगे. पैदल डोली यात्रा के साथ बड़ी संख्या में भक्त चल रहे हैं. आर्मी का बैंड डोली यात्रा की अगुवाई कर रहा है.

उत्सव डोली संग चले श्रद्धालु (फोटो- ईटीवी भारत)

10 मई की सुबह खुलेंगे केदारनाथ के कपाट: केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग ने बातया कि ग्याहरवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से केदारनाथ के लिये रवाना हो गई है. अब दस मई को सुबह बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के लिये खोल दिये जाएंगे. बताते चलें कि 10 मई को ही गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुल रहे हैं. इस तरह 10 मई से चारधाम यात्रा 2024 शुरू हो जाएगी. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए बाबा भैरवनाथ, क्षेत्ररक्षक की निभाएंगे भूमिका

Last Updated : May 7, 2024, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details