दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

7 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 19 साल से फरार मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार - Case Of Murder Of 7 Policemen - CASE OF MURDER OF 7 POLICEMEN

Case Of Murder Of 7 Policemen: तुमकुर पुलिस ने 19 साल बाद मोस्ट वांटेड नक्सली कोट्टागेरे सांकरा को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Case Of Murder Of 7 Policemen
19 साल फरार मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 10:41 PM IST

Updated : May 22, 2024, 10:54 PM IST

तुमकुर: कर्नाटक के तुमकुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पावागाडा तालुक इलाके से मोस्ट वांटेड नक्सली कोट्टागेरे शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, कोट्टागेरे शंकर वेंकटम्मनहल्ली में हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड था और लगभग 19 वर्षों से फरार था. पुलिस को नक्सली कोट्टागेरे शंकर की काफी सालों से तलाश थी.

दरअसल, 10 फरवरी 2005 में पावागाड़ा तालुक के वेंकटम्मनहल्ली में नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. रात के समय करीब 10.30 बजे 300 माओवादी नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर बंदूकों, बमों और हथगोले से हमला कर दिया था. इस हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों की इन नक्सलियों ने बेरहमी हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही 5 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था.

नक्सलियों ने शिविर के बाहर खड़ी निजी बस के क्लीनर की भी हत्या कर दी थी. उन्होंने शिविर से बंदूकें और गोलियां भी चुरा ली और भाग गए. इस हमले के संबंध में तिरुमणि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. जिसके पुलिस ने उन गैर जमानती वारंट जारी कर कई नक्सलियों को पकड़ने में कामयाब रही, वहीं, इस मामले में 32 लोग अभी भी फरार हैं और उनके खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 22, 2024, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details