तुमकुर: कर्नाटक के तुमकुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पावागाडा तालुक इलाके से मोस्ट वांटेड नक्सली कोट्टागेरे शंकर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, कोट्टागेरे शंकर वेंकटम्मनहल्ली में हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड था और लगभग 19 वर्षों से फरार था. पुलिस को नक्सली कोट्टागेरे शंकर की काफी सालों से तलाश थी.
दरअसल, 10 फरवरी 2005 में पावागाड़ा तालुक के वेंकटम्मनहल्ली में नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. रात के समय करीब 10.30 बजे 300 माओवादी नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर बंदूकों, बमों और हथगोले से हमला कर दिया था. इस हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों की इन नक्सलियों ने बेरहमी हत्या कर दी गई थी. इसके साथ ही 5 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था.