उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, अब तक 12.69 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड के चारधामों में सबसे ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम में अभी तक 5 लाख 31 हजार 575 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अगर चारधामों की बात करें तो मात्र 19 दिनों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 12 लाख 69 हजार पार कर गया है.

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 10:43 PM IST

उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक चारधाम में देश के विभिन्न कोनों के साथ ही विदेशों से भी भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी तक 12 लाख 69 हजार 015श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिबमें 10,954श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:यमुनोत्री धाम में आज यानी 28 मई को 11,492 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 5,591 पुरुष, 5,619 महिला और 282 बच्चे शामिल रहे. अब तक यमुनोत्री धाम में 2,29,654 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:गंगोत्री धाम के आज यानी 28 मई को 10,829 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 5,849 पुरुष, 4,845 महिला और 135 बच्चे शामिल रहे. अब तक गंगोत्री धाम में 2,20,374 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम नया रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है. आज यानी 28 मई को 21,887 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन पर शीश नवाया. जिसमें 14,628 पुरुष, 6,913 महिला और 346 बच्चे शामिल रहे. अब तक केदारनाथ धाम में 5,31,575 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:बदरीनाथ धाम में आज यानी 28 मई को 10,014 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिए. जिसमें 5,550 पुरुष, 4,102 महिला और 362 बच्चे शामिल रहे. अब तक बदरीनाथ धाम में 2,87,412 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या:वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में आज यानी 28 मई को 1,088 श्रद्धालुओं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 689 पुरुष, 253 महिला और 57 बच्चे शामिल रहे. अब तक हेमकुंड साहिब में 10,954 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

केदारनाथ धाम में अब तक 22 हजार 394 श्रद्धालु हेली सेवा के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. जबकि, 1 लाख 35 हजार 8 श्रद्धालु घोड़े खच्चरों, 5 हजार 211 श्रद्धालु डंडी, 8,422 श्रद्धालु कंडी के माध्यम से बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, 3 लाख 38 हजार 653 श्रद्धालुओं ने पैदल ट्रैक रूट से चलकर केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं.

41 जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी:केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने को लेकर डीएम सौरभ गहरवार ने विभिन्न व्यवस्थाओं में 41 जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किए हैं. केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर 53 डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत अन्य कार्मिक तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details