देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा के लिए 23 दिनों के भीतर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. 01 जून को 61 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.
केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 01 जून शनिवार को बाबा केदार के दर पर 18,939 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 12,786 पुरुष, 58,64 महिलाएं और 286 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 6,07,729 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 01 जून शनिवार को 19,229 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,419 महिला 82,20 और बच्चे 852 हैं. अभी तक कुल 3,57,773 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 01 जून शनिवार को 11,209 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6175 पुरुष और 4833 महिलाएं और 201 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,62,669 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.