उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, अब मानसून की बौछार के साथ ही चारधाम की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु धामों में पहुंच रहे हैं. अभी तक 28 लाख 54 हजार 139श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिबमें 1,26,514श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:यमुनोत्री धाम में आज यानी 4 जुलाई को 1,682 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 1,086 पुरुष, 575 महिला और 21 बच्चे शामिल रहे. अब तक यमुनोत्री धाम में 4,75,979 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या:गंगोत्री धाम के आज यानी 4 जुलाई को 1,657 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 1,079 पुरुष, 543 महिला और 35 बच्चे शामिल रहे. अब तक गंगोत्री धाम में 5,07,249 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.