चंडीगढ़ :हरियाणा एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच लोगों का हाल बेहाल है और सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है. पारा रिकॉर्ड स्तर पर है और लोगों का जीना मुहाल है. वहीं मानसून देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर के इलाके में दस्तक दे चुका है और तेज़ी से देश के बाकी हिस्सों को कवर करता जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक मानसून हरियाणा-एनसीआर की ज़मीन को टच करने वाला है.
तेलंगाना-गोवा पहुंचा मानसून : केरल को छूने के बाद मानसून ने दक्षिणी राज्य तेलंगाना में एंट्री मार ली है और पश्चिम में गोवा में भी प्रवेश कर गया है. वहीं मानसून के आगे बढ़ने के साथ महाराष्ट्र के मुंबई शहर में भी बारिश देखने को मिली है और लोगों को तेज़ बारिश के बाद हर बार की तरह सड़कों पर जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ा है.
हरियाणा-एनसीआर में इस तारीख को एंट्री मारेगा मानसून :साफ है कि अपनी तय तारीख से दो दिन पहले केरल में दस्तक देने के बाद मानसून बुलेट की स्पीड से तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है और देश के राज्यों को बारिश की फुहारों से भिगोता हुआ चिलचिलाती गर्मी से राहत देता जा रहा है. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर हरियाणा एनसीआर में मानसून कब एंट्री मारने वाला है. मौसम विभाग के जानकारों की माने तो मानसून की स्पीड को देखते हुए ताज़ा अपडेट के मुताबिक मानसून 15 जून तक पूरे महाराष्ट्र को कवर कर लेगा, फिर 25 जून तक मध्यप्रदेश और गुजरात को कवर करते हुए 30 जून तक दिल्ली-एनसीआर में एंट्री कर लेगा और झमाझम बारिश के साथ लोगों को गर्मी से निजात दिलाएगा. यानि की हरियाणा-एनसीआर के लोगों को मानसून की बारिश के लिए मात्र 25 दिनों का इंतज़ार शेष है जिसके बाद मानसून की फुहारों में भीगने के लिए आप तैयार हो जाइए.
मानसून से पहले भी हरियाणा में होगा बारिश : भले ही मानसून के आने में 25 दिन का वक्त बाकी हो, लेकिन हरियाणा वालों के लिए एक अच्छी ख़बर ये भी है कि बारिश के लिए आपको पूरे 25 दिन का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हरियाणा और दिल्ली के मौसम में बदलाव आने वाला है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने वाली है. IMD(मौसम विभाग) ने खुशख़बरी जारी करते हुए कहा है कि आज (5 जून) से 7 जून तक हरियाणा में बारिश की संभावना है. आज (5 जून) को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. वहीं 6 जून को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी-दादरी, रोहतक, जींद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ रिमझिम बारिश की संभावना है. इसके अलावा 7 जून को भी सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी-दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.