हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

देश में मानसून ने मारी एंट्री...हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात - Monsoon Date in Haryana NCR - MONSOON DATE IN HARYANA NCR

Monsoon reaches Kerala know when monsoon will knock in Haryana NCR : चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की फुहारों को लेकर मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का प्रहार जारी है और हीटवेव का रेड अलर्ट है. खासतौर पर हरियाणा-एनसीआर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर डाला है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक मानसून उत्तर भारत का रुख करने वाला है. आप भी जानिए कि कब तक हरियाणा एनसीआर में मानसून दस्तक देने वाला है और झमाझम बारिश से आपको तरबतर करने वाला है.

Monsoon reaches Kerala know when monsoon will knock in Haryana NCR IMD Monsoon Tracker Rainfall prediction Weather Update Heat wave
हरियाणा-NCR में मानसून की आ गई तारीख (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 8:54 PM IST

चंडीगढ़/गुरुग्राम : देश में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच आज आखिरकार मानसून ने केरल में दस्तक दे दी. वहीं हरियाणा एनसीआर में सूरज के तीखे तेवर बरकरार है और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक मानसून हरियाणा एनसीआर पहुंचेगा और आपको गर्मी से राहत देगा.

केरल पहुंचा मानसून :मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने मानसून के आने की पुष्टि कर दी है.

हरियाणा-एनसीआर में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून :मौसम विभाग ने मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन उससे पहले ही 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दे डाली. जल्दी मानसून के आने की वजह रेमल साइक्लोन को भी माना जा रहा है जो पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में आया था. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर मानसून की राह देख रहे हरियाणा एनसीआर में मानसून कब तक दस्तक देने वाला है. मौसम के जानकारों की माने तो जून के अंत तक मॉनसून हरियाणा-एनसीआर को अपनी बूंदों से भिगो सकता है. केरल को टच करने के बाद मानसून को महाराष्ट्र पहुंचने में करीब 8 से 10 दिन लगेंगे यानि कि 10 जून के आसपास मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. 15 जून के आसपास गुजरात, मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. वहीं 27 जून से 3 जुलाई के बीच मानसून के हरियाणा-एनसीआर में आने की उम्मीद जताई गई है.

हरियाणा में मानसून के दस्तक देने की तारीख (IMD)

गर्मी से परिंदे परेशान :खैर मानसून के आने का इंतज़ार सभी को है. इस बीच गर्मी के प्रचंड प्रहार से इंसानों के साथ-साथ बेजुबान भी काफी ज्यादा परेशान है. गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में रोजाना 12 से ज्यादा पक्षी आ रहे हैं.

गर्मी बनी परिंदों के लिए आफत (ETV BHARAT)

परिंदों के लिए रखिए दाना-पानी :वहीं पक्षियों के डॉक्टर राजकुमार की माने तो भीषण गर्मी की चपेट में आ रहे पक्षी बढ़ते हुए तापमान को नहीं झेल पा रहे है और यही कारण है कि पक्षी हीट स्ट्रोक,डायरिया समेत कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से पक्षियों के लिए अपने-अपने घर में दाना-पानी रखने की अपील की है जिससे बेजुबानों की जिंदगी को बचाया जा सके.

बढ़ते तापमान को झेल नहीं पा रहे परिंदे (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :प्रचंड गर्मी में फटने लगा सिलेंडर !...ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी...3 लोग झुलसे

ये भी पढ़ें :घर हो तो ऐसा...पेड़ को काटे बगैर बना डाला शानदार हाउस...गर्मी में राहत के साथ ले रहे आम का "स्वाद"

ये भी पढ़ें :आ गई खुशख़बरी...हरियाणा में होने वाली है बारिश...एक क्लिक में जानिए रिकॉर्डतोड़ प्रचंड गर्मी से कब मिलेगा छुटकारा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details