चंडीगढ़/गुरुग्राम : देश में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच आज आखिरकार मानसून ने केरल में दस्तक दे दी. वहीं हरियाणा एनसीआर में सूरज के तीखे तेवर बरकरार है और गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक मानसून हरियाणा एनसीआर पहुंचेगा और आपको गर्मी से राहत देगा.
केरल पहुंचा मानसून :मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने मानसून के आने की पुष्टि कर दी है.
हरियाणा-एनसीआर में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून :मौसम विभाग ने मानसून के 31 मई को केरल पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया था लेकिन उससे पहले ही 30 मई को मानसून ने केरल में दस्तक दे डाली. जल्दी मानसून के आने की वजह रेमल साइक्लोन को भी माना जा रहा है जो पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में आया था. अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर मानसून की राह देख रहे हरियाणा एनसीआर में मानसून कब तक दस्तक देने वाला है. मौसम के जानकारों की माने तो जून के अंत तक मॉनसून हरियाणा-एनसीआर को अपनी बूंदों से भिगो सकता है. केरल को टच करने के बाद मानसून को महाराष्ट्र पहुंचने में करीब 8 से 10 दिन लगेंगे यानि कि 10 जून के आसपास मुंबई में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. 15 जून के आसपास गुजरात, मध्यप्रदेश में मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. वहीं 27 जून से 3 जुलाई के बीच मानसून के हरियाणा-एनसीआर में आने की उम्मीद जताई गई है.
गर्मी से परिंदे परेशान :खैर मानसून के आने का इंतज़ार सभी को है. इस बीच गर्मी के प्रचंड प्रहार से इंसानों के साथ-साथ बेजुबान भी काफी ज्यादा परेशान है. गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल में रोजाना 12 से ज्यादा पक्षी आ रहे हैं.