कोलकाता: कोलकाता के राजभवन की एक महिला कर्मचारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाए थे. इस मामले पर गवर्नर ने गुरुवार को एक सीसीटीवी फुटेज दिखाई. यह फुटेज 2 मई की है. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने राजभवन परिसर में आए करीब 100 आम लोगों को यह फुटेज दिखाई है.
उन्होंने राजभवन के ग्राउंड फ्लोर पर बने हॉल में 2 मई की शाम 5.30 बजे से मुख्य (उत्तरी) गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज दिखाए और उनकी स्क्रीनिंग की. गौरतलब है कि राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने शुक्रवार को कोलकाता पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई कि बोस ने गवर्नर हाउस में उसके साथ छेड़छाड़ की.
पुलिस को नहीं दिखाएंगे फुटेज
इस पहले बोस ने बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस को छोड़कर, सभी आम लोगों को राज्यभवन के फुटेज दिखाएंगे. इसके लिए राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई थी. इसमें कहा गया था सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए राजभवन की ईमेल आईडी पर कोई भी मेल कर सकता है. वहीं, राजभवन के नंबर पर फोन भी किया जा सकता है.