मिर्जापुर :अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के मोहम्मद इस्लाम भी काफी उत्साहित हैं. उनकी तमन्ना है कि वह रामलला के दर्शन के लिए जाएं. मोहम्मद इस्लाम 35 सालों से रामचरित मानस पाठ करते चले आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह रामलीला मंचन में भी हिस्सा लेते हैं. वह व्यास व्यास गद्दी संभालते हैं. भाईचारे के प्रतीक मोहम्मद इस्लाम को लोग यूपी ही नहीं मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में भी पाठ के लिए बुलाते हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जताई. कहा कि यह काम तो काफी पहले हो जाना चाहिए था. मिर्जापुर के पहाड़ी ब्लाक के धर्मदेवा गांव के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम इस ऐतिहासिक पल को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह 35 सालों से रामचरित मानस का पाठ कर रहे हैं. रामलीला मंचन में व्यास गद्दी का भूमिका निभाते हैं. किसी भी हिंदू के घर से बुलावा आने पर वह अपनी टोली के साथ पाठ करने के लिए निकल पड़ते हैं. वह देश के कई राज्यों में पाठ करने जाते रहते हैं. रामचरित मानस पाठ उन्हें पूरी तरह से याद हो चुका है.