गिरिडीह:मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा. पीएम नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पेशम में एक जनसभा को संबोधित किया.
मोदी को आता है चुनौती से टकराना
उन्होंने कहा कि मोदी को चुनौती को टालना नहीं टकराना आता है. जब हौसला फौलादी हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती चरण चूमने लगती है. आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है. मैं कोडरमा की इस धरती से देशवासियों को यह गारंटी देता हूं आतंक हो या फिर नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है. झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने दूंगा. वह दिन दूर नहीं जब सभी आदिवासी बेल्ट खून खराबे से मुक्त कर दूंगा यह मोदी की गारंटी है.
पेशम में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कल श्रीनगर में मतदान हुआ है लोकतंत्र के प्रति जिस तरह की श्रद्धा व्यक्त की गई वह सबसे सुकून देनेवाला था. दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर में इतना भारी मतदान था. उत्साह का माहौल था. लोग कह रहे थे 370 हटने के बाद यह सम्भव हुआ, लोग कह रहे थे मोदी के कारण हो सका है. मोदी का काम सही है. कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिनरात गालियां दे रहे थे वे कान खोलकर सुन ले यह धारा 370 की दीवार हटी है जिसने हमारे दिलों को जोड़ दिया है.
मोदी ही आपका एमपी और पीएम है
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी से नामांकन के बाद सीधे यहां आया हूं, नामांकन के बाद यह पहली जनसभा है. उन्होंने कहा कि मैं काशी का पीएम नहीं, एमपी हूं. कोडरमा और गिरिडीह के लोगों को भी यही सोच कर वोट देना है कि मोदी है आपका एमपी और मोदी ही आपका पीएम है.