हैदराबाद:मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को आयुष्मान योजना के नियमों में बदलाव किया. मुफ्त इलाज प्रदान कराने वाली इस योजना में बदलाव से देश के 70 साल से ऊपर के बुजर्गों को इलाज में फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक देश में करीब 6 करोड़ से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिलने की संभावना है. आइये जानते हैं कि मुफ्त इलाज के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स लगेंगे और किन लोगों पर यह योजना लागू होगी.
देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को मिलेगा लाभ
सरकार के फैसले के मुताबिक देश के करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजन को लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस योजना से बुजुर्गों को 5 लाख का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. बता दें, केंद्र सरकार ने पहले ही इस योजना में बदलाव की बात कही थी. जिसे अब लागू किया गया है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
बता दें, सरकार जब भी कोई योजना लॉन्च करती है तो उसके कुछ नियम होते हैं. उसी के आधार पर योजना का लाभ दिया जाता है. आइये पहले जानते हैं कि किन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- संगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक.
- ऐसे लोग जिनकी सैलरी से पीएफ कटता है.
- ऐसे कर्मचारी जो ESI के अंतर्गत आते हैं.
- जो कर्मी इनकम टैक्स फाइल करते हैं.
- जिनका अपना खुद का पक्का मकान है.
- ऐसे कर्मचारी जो सरकारी नौकरी में हैं.