निजामाबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के मोपल मंडल के कालपोल वन क्षेत्र में स्थानीय लोग वन वृक्षारोपण भूमि पर खेती करने की तैयारी कर रहे थे. जब इसकी सूचना वन अधिकारियों को मिली तो वे कर्मचारियों के साथ उन्हें रोकने के लिए गए. इसी दौरान लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
इस घटना की जानकारी देते हुए घायल वन अधिकारियों ने बताया कि, कालपोल गांव में स्थित वृक्षारोपण वन भूमि में खेती करने की तैयारी की सूचना मिलने के बाद एसएचओ गंगाधर, फॉरेस्ट ऑफिसर राधिका, अनुभाग अधिकारी साईकृष्ण, बीट अधिकारी प्रगति कुमार, प्रसाद और लिंबाद्री मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि, इस वन भूमि पर ग्रामीम ट्रैक्टर से जमीन की जुताई कर रहे थे. जब वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेने की कोशिश की तो मोतीलाल के परिजनों से बहस और हाथापाई हो गई. इस दौरान गांव की महिलाएं और युवा आ गए. इस दौरान वन अधिकारियों ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश करते हुए उन पर दबिश बनाने की कोशिश की.वहीं, जब एफआरओ राधिका पुलिस को इसकी सूचना दे रही थीं तो लोग भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों से मोबाइल फोन छीन लिए और लाठियों, पत्थरों से हमला कर दिया.