छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दामाखेड़ा कबीरपंथी आश्रम के पास उपद्रवियों ने फेंके पटाखे और पत्थर, 16 गिरफ्तार, स्थिति सामान्य - MISCREANTS THREW FIRECRACKERS

दामाखेड़ा में कबीरपंथी समाज के आश्रम के पास पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी की वारदात हुई है. पुलिस ने घटना पर सख्त एक्शन लिया है.

Damakheda Kabirpanthi Ashram
पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 2:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 4:07 PM IST

बलौदाबाजार: दामाखेड़ा में कबीरपंथी समाज के अनुयायियों का आश्रम है. शुक्रवार के दिन आश्रम के पास कुछ लोगों ने पटाखे जलाकर फेंक दिए. विरोध किए जाने के बाद आरोप है कि उपद्रवियों ने पत्थरबाजी भी की. पत्थरबाजी की घटना में कई लोगों को चोटें भी आई हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गृहमंत्री विजय शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. गृहमंत्री विजय शर्मा ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी अफसरों को दिए. घटना के बाद मौके पर हालात सामान्य है. पुलिस घटना के बाद से सतर्कता बरत रही है.

आश्रम के पास फेंके जलते पटाखे:दामाखेड़ा आश्रम कबीरपंथी अनुयायियों की आस्था का केंद्र है. घटना के बाद से पुलिस की टीम मौके पर तैनात है. पुलिस ने अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. एसडीओपी ने भी दावा किया है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा. एसडीओपी के मुताबिक मौके पर हालात सामान्य है.

पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
पक्ष और विपक्ष के लोग पहुंचे दामाखेड़ा (ETV Bharat)

शुक्रवार रात की ये पूरी घटना है. दामाखेड़ा आश्रम के पास कुछ उपद्रवियों ने पटाखे फेंके और पत्थरबाजी की घटना की. प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदित मुनि नाम साहेब पर हमला किया. सिमगा थाना पुलिस ने बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है. इलाके में शांति है और हालत पूरी तरह से सामान्य है. पकड़े गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. :ऐश्वर्य चंद्राकर, एसडीओपी, भाटापार

पक्ष और विपक्ष के नेता पहुंचे दामाखेड़ा: दामाखेड़ा में हुई घटना के बाद शनिवार को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल दामाखेड़ा आश्राम पहुंचे और डॉ भानू प्रताप साहेब से मुलाकात की. खाद्य मंत्री के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज भी दामाखेड़ा पहुंचे दीपक बैज और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने भानू प्रताप साहेब से भेंट मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. सभी पक्षों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

कैसे घटी घटना: एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मुताबिक शुक्रवार की रात 9 बजे बाहर से किसी ने आश्रम के पास जलता पटाखा फेंक दिया. पटाखे के फूटते ही अफरा तफरी मच गई. आरोप है कि आश्रम के बाहर मौजूद उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की घटना को भी अंजाम दिया. पत्थरबाजी की घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई. पुलिस ने भरोसा दिया है कि घटना में शामिल बाकी लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खुद गृहमंत्री विजय शर्मा घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा: दामाखेड़ा आश्रम के पास हुई घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बलौदाबाजार जिले में भी सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया गया है. पुलिस घटना के बाद से पूरा ऐहतियात बरत रही है. पुलिस ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. अधिकारियों का ऐसा मानना है कि घटना के पीछे स्थानीय विवाद और आपसी रंजिश वजह हो सकती है.

दामाखेड़ा आश्रम है आस्था का केंद्र: दामाखेड़ा आश्रम पर कबीरपंथी समाज की बड़ी आस्था है. समय समय पर यहां संत कबीर के उपदेशों और शिक्षाओं को लेकर चर्चा और कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. कबीरपंथ के गुरु परंपरा का ये प्रसिद्ध स्थल भी है. बड़ी संख्या में कबीर पंथ से जुड़े लोग यहां आते रहते हैं. कबीर जयंती और गुरु पूर्णिमा पर यहां विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने के लिए यहां पहुंचते हैं.

कबीर संत समागम में विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, अब कबीर धर्म नगर के नाम से जाना जाएगा दामाखेड़ा
कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि का जुदा अंदाज, फिल्मी गाने पर जमकर किया डांस
SPECIAL: यहां है कबीरपंथियों की आस्था का बड़ा केंद्र, दीवार पर उकेरी गई है जीवनी
बलौदाबाजार में कबीरसागर प्रोजेक्ट चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, मूसलाधार बारिश में गिरी बाउंड्रीवाल - Kabirsagar project
Last Updated : Nov 2, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details