दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदलापुर की तरह पुणे के स्कूल में सातवीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न, आरोपी गिरफ्तार - Minor Girl Molestation in Pune - MINOR GIRL MOLESTATION IN PUNE

Minor Girl Molestation in Pune: महाराष्ट्र में बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के बाद पुणे शहर के एक नामी स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पीड़ित नाबालिग लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती है. आरोपी दसवीं कक्षा का छात्र है.

Minor Girl Molestation in Pune
महाराष्ट्र पुलिस लोगो (File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 20, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 7:34 PM IST

पुणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर के एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर बवाल जारी है. वहीं, पुणे शहर में भी ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां के भवानी पेठ इलाके में स्थित एक नामी स्कूल में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई. चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को हुई. आरोपी उसी स्कूल का छात्र है और दसवीं कक्षा में पढ़ता है. पीड़ित नाबालिग लड़की सातवीं कक्षा में पढ़ती है.

नाबालिग पीड़िता की मां ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया. समर्थ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उमेश गिट्टे के अनुसार मामला भवानी पेठ इलाके का एक नामी हाई स्कूल है. 15 अगस्त को पीड़ित लड़की अपना स्कूल बैग ढूंढने के लिए स्कूल की दूसरी मंजिल पर जा रही थी. आरोपी लड़का दूसरी मंजिल पर बच्चों के शौचालय के पास रुका हुआ था. पीड़िता के पास पहुंचते ही आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन उसे शौचालय में खींच लिया.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि इस दौरान आरोपी छात्र ने उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की. लेकिन पीड़ित नाबालिग लड़की किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकली. स्कूल से घर लौटने के बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताई. इसके बाद मां ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: बदलापुर में दो बच्चियों का यौन शोषण, गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, पुलिस का लाठीचार्ज

Last Updated : Aug 20, 2024, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details