दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में भूकंप, घरों और दफ्तरों से बाहर निकले लोग - EARTHQUAKE IN PRAKASAM DISTRICT

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में भूकंप झटके महसूस किए गए. लोग घर छोड़कर निकले बाहर.

Earthquake hits Prakasam district of Andhra Pradesh
आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में आया भूकंप (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2024, 5:22 PM IST

Updated : Dec 21, 2024, 7:21 PM IST

ताल्लुर (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के मुंडलामुरु और तल्लुर मंडल में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है.

भूकंप की जानकारी मिलते ही जिले के कई हिस्सों में दहशत फैल गई. हालांकि भूकंप के झटके कई गांवों में महसूस किए गए, जिससे लोग अपने घरों और कार्यस्थलों से बाहर आ गए.

बताया जाता है कि मुंडलामुरु मंडल में, शंकरपुरम, पोलावरम, पसुपुगल्लू, मुंडलामुरु, वेम्पाडु, मारेला और पूर्वी कंभमपाडु में कुछ समय के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के कारण मुंडलामुरु स्कूल के छात्र बाहर निकल आए और सरकारी कर्मचारियों ने एहतियात के तौर पर अपने कार्यालय को खाली कर दिया.

इसी तरह, तल्लुर मंडल में भी लगभग दो सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे तल्लुर, गंगावरम, रामभद्रपुरम और आस-पास के गांवों जैसे इलाके प्रभावित हुए.

भूकंप आने के बाद अधिकारियों के द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.

इससे पहले 4 दिसंबर को तेलंगाना के मुलुगु जिले में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं हैदराबाद शहर के कई इलाकों के साथ-साथ खम्मम, रंगारेड्डी और वारंगल जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. साथ ही हैदराबाद शहर के वनस्थलीपुरम और हयातनगर और रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

ये भी पढ़ें-तेलंगाना: हैदराबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, 5 से अधिक रही तीव्रता

Last Updated : Dec 21, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details