दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलार लोकसभा सीट : मंत्री मुनियप्पा बोले- 'पार्टी का वफादार सिपाही हूं, रिजल्ट देने वाले उम्मीदवार को मिले टिकट' - Kolar Lok Sabha constituency ticket

Kolar Lok Sabha constituency ticket : कर्नाटक के मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने कोलार लोकसभा क्षेत्र के टिकट के बारे में फिर से शिकायत की है. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से रिजल्ट देने वाले उम्मीदवार का चयन करने का आग्रह किया है.

Kolar Lok Sabha constituency ticket
कर्नाटक के मंत्री के.एच. मुनियप्पा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST

बेंगलुरु:लोकसभा चुनाव के लिए कोलार में कांग्रेस उम्मीदवार का नाम अभी भी फाइनल नहीं हुआ है. कोलार से कांग्रेस के टिकट को लेकर मंत्री केएच मुनियप्पा और पूर्व स्पीकर रमेश कुमार के गुटों के बीच प्रतिस्पर्धा है. इस संबंध में गुरुवार को सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार के नेतृत्व में स्थानीय विधायकों और नेताओं के साथ बातचीत बैठक भी हुई.

इस बीच मंत्री केएच मुनियप्पा ने फिर अपनी बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रिजल्ट देने वाला उम्मीदवार चुनना चाहिए. अभी भी समय बाकी है. अगर हमारे परिवार को टिकट दिया गया तो हम सब मिलकर प्रत्याशी को जिताएंगे.'

शुक्रवार को बेंगलुरु में अपने आवास पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ घटनाओं से मैं स्तब्ध हूं. मुख्यमंत्री को तत्काल किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं करनी चाहिए. मैंने आलाकमान को मना लिया है कि हमारे परिवार को मौका दिया जाना चाहिए. सोच-विचार कर प्रत्याशी घोषित करें. टिकट घोषणा में पूर्व मंत्री रमेश कुमार की भूमिका काफी अहम है. उनकी राय लेना बहुत जरूरी है.'

उन्होंने कहा कि 'मीडिया को पता लगाना चाहिए कि कोलार लोकसभा क्षेत्र में संकट के पीछे कौन है. मैं 40 साल से केंद्र की राजनीति में हूं. कोलार और चिक्कबल्लापुर जिले मेरे घर की तरह हैं. लेकिन, कांग्रेस की जीत के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.'

उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासनित सिपाही हूं. हमारे लिए पार्टी ही सब कुछ है. पार्टी ने मुझे पूरी ताकत दी है. मैं हाईकमान के फैसले का पालन करता हूं. मैंने अपने दामाद चिक्कपेद्दन्ना, जो हमारे परिवार का सबसे छोटा सदस्य है, उसके लिए टिकट मांगा क्योंकि यह जरूरी है कि हम कोलार लोकसभा क्षेत्र से जीतें. मुझे उम्मीद है कि हाईकमान टिकट देगा.'

उन्होंने कहा कि 'मैं खुद पूर्व स्पीकर रमेश कुमार के घर गया. बीमारी के कारण वह हमसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. रमेश कुमार से पूछो और फैसला करो. मैंने किसी नेता के खिलाफ काम नहीं किया है. मंत्री पद के लिए किसी का विरोध नहीं किया. मैंने सभी को विधायक बनने में मदद की. जो लोग कोलार संकट का समाधान कर सकते हैं उन्हें बड़ा सोचना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 'अगर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार मन बना लें तो अच्छे नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. देखो और इंतजार करो. कांग्रेस पार्टी में समस्याएं स्वाभाविक रूप से आती-जाती रहेंगी. हम सभी को अपना अहंकार छोड़कर एक साथ काम करना होगा. हाईकमान भी इस पर नजर रखे हुए हैं. मैं कांग्रेस पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के रूप में पार्टी का निर्माण कर रहा हूं. आइए एक साथ चलें क्योंकि पार्टी के रूप में हम सभी की मां एक ही है.'

इन सब घटनाक्रम के बीच कोलार कांग्रेस के टिकट के लिए दोनों गुटों के अलावा तीसरे शख्स का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान इसके जरिए गुटीय राजनीति पर से पर्दा उठाने की तैयारी में है. पार्टी के स्थानीय हलके में चर्चा है कि बेंगलुरु के पूर्व मेयर विजय कुमार के बेटे गौतम का नाम सामने आया है.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक : कांग्रेस में टिकट संकट, कई नेता दे सकते हैं इस्तीफा

Last Updated : Apr 2, 2024, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details